उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीतापुर: थानों में शुरू किया गया योग और प्राणायाम कार्यक्रम - पुलिसकर्मचारियों के लिए शुरू किया गया योग और प्राणायाम कार्यक्रम

उत्तर प्रदेश के सीतापुर में कोरोनावायरस को लेकर ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों के तनाव को कम करने के लिए पुलिस अधीक्षक ने एक पहल की है. शुक्रवार को जिले के अधिकांश थानों पर योग और प्राणायाम कार्यक्रम शुरू किया गया है.

Yoga and Pranayam program started  for police
पुलिस के लिए शुरू किया गया योग और प्राणायाम कार्यक्रम

By

Published : Apr 25, 2020, 2:30 PM IST

सीतापुर: कोविड-19 के दौरान अत्यधिक ड्यूटी के कारण हो रहे शारीरिक और मानसिक दबाव को दूर करने और कार्य क्षमता बढ़ाने हेतु पुलिस विभाग में योग और प्राणायाम कार्यक्रम शुरू किया गया है. जिले के अधिकांश थानों पर शुक्रवार को इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में पुलिस कर्मियों ने भागीदारी की.

पुलिस के लिए शुरू किया गया योग और प्राणायाम कार्यक्रम
पुलिस अधीक्षक एल.आर.कुमार की पहल पर जनपद के समस्त थानों पर योगा और प्राणायाम कार्यक्रम का आगाज शुरू किया गया है. इस कार्यक्रम का उद्देश्य अत्यधिक ड्यूटी के कारण पुलिस कर्मियों में आये तनाव को दूर कर उनकी शारारिक और मानसिक कार्यक्षमता में वृद्धि करना है. जिले में सभी 25 पुलिस थानों में इस कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की गई.
पुलिस के लिए शुरू किया गया योग और प्राणायाम कार्यक्रम

इस कार्यक्रम से पुलिस कर्मचारियों की ऊर्जा में वृद्धि होगी और अत्यधिक ड्यूटी के कारण उनमें पैदा होने वाले तनाव को दूर किया जा सकेगा. यह कार्यक्रम प्रभावी रूप से संचालित किए जाने के निर्देश दिए गए हैं.
-एल.आर कुमार, पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details