उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीतापुरः दंगल में पहलवानों ने यूं आजमाया एक-दूसरे पर दांव, देखें VIDEO - sitapur latest news

सीतापुर जिले के हजरत गुलजार शाह मेला मैदान में सोमवार को दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस दंगल में 14 कुश्तियां हुईं, जिसमें पहलवानों ने अपने दांव-पेंच दिखाए.

दंगल प्रतियोगिता
दंगल प्रतियोगिता

By

Published : Jan 7, 2020, 10:17 AM IST

सीतापुरः जिला के शैखुल औलिया हजरत गुलजार मेला प्रांगण में सोमवार को ऐतिहासिक दंगल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. दंगल प्रतियोगिता में कुल 14 कुश्तियां हुईं, जिसमें प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया. पहलवानों के शानदार दांव-पेंच और जोर-आजमाइश के चलते दर्शक बार-बार ताली बजाने को विवश हुए. दंगल कुश्ती प्रतियोगिता में सभी प्रतिभागियों ने एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दी.

दंगल प्रतियोगिता का आयोजन.

पहली कुश्ती शौकत पहलवान और हसीन खान के बीच हुई. शौकत पहलवान ने हसीन को करारी शिकस्त दी. दूसरी कुश्ती राजू कानपुर और गुड्डू खटेवा के बीच हुई, राजू पहलवान ने जीत हासिल की. तीसरी कुश्ती में जगदीश बदायूं और नरेंद्र कानपुर के बीच कांटे की टक्कर हुई. इसमें जगदीश पहलवान ने नरेंद्र को करारी शिकस्त दी. चौथी कुश्ती हलचल पहलवान और बजरंगी के बीच हुई, जिसमें हलचल ने बजरंगी को शिकस्त दी. पांचवीं कुश्ती गुफरान और मनीष के बीच हुई, जिसमें मोनिस ने जीत हासिल की.

पढे़ं- US-Iran तनाव से बढ़े कच्चे तेल के दाम, जानें आज पेट्रोल डीजल के रेट

इस मौके पर कुश्ती कमेटी के अध्यक्ष अब्दुल अतीक, सचिव मौलाना अनवार कादरी, सोनू खान, इशरत अली, नुशरत, सैय्यद हुसैन, आफाक अहमद, इकराम अंसारी, सभासद इरफान, सभासद सिराजुदीन अब्दुल रज्जाक, हुस्ननबी मोइन खां, बदर हयात इत्यादि लोग उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details