सीतापुरः जिला के शैखुल औलिया हजरत गुलजार मेला प्रांगण में सोमवार को ऐतिहासिक दंगल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. दंगल प्रतियोगिता में कुल 14 कुश्तियां हुईं, जिसमें प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया. पहलवानों के शानदार दांव-पेंच और जोर-आजमाइश के चलते दर्शक बार-बार ताली बजाने को विवश हुए. दंगल कुश्ती प्रतियोगिता में सभी प्रतिभागियों ने एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दी.
पहली कुश्ती शौकत पहलवान और हसीन खान के बीच हुई. शौकत पहलवान ने हसीन को करारी शिकस्त दी. दूसरी कुश्ती राजू कानपुर और गुड्डू खटेवा के बीच हुई, राजू पहलवान ने जीत हासिल की. तीसरी कुश्ती में जगदीश बदायूं और नरेंद्र कानपुर के बीच कांटे की टक्कर हुई. इसमें जगदीश पहलवान ने नरेंद्र को करारी शिकस्त दी. चौथी कुश्ती हलचल पहलवान और बजरंगी के बीच हुई, जिसमें हलचल ने बजरंगी को शिकस्त दी. पांचवीं कुश्ती गुफरान और मनीष के बीच हुई, जिसमें मोनिस ने जीत हासिल की.