सीतापुर:अपने पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार सोमवार को विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने पीएफ घोटाले के खिलाफ आंदोलन किया. 22 सौ करोड़ से अधिक के इस पीएफ घोटाले को लेकर विभाग के कर्मचारियों में व्यापक आक्रोश दिखाई दिया. वे अपने पीएफ की गारंटी को लेकर लगातार सरकार द्वारा आश्वासन दिए जाने के साथ दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
UPPCL PF घोटाला: सीतापुर में कर्मचारियों ने किया कार्य बहिष्कार, आंदोलन की दी चेतावनी - विरोध प्रदर्शन
पीएफ घोटाले के विरोध में विद्युत कर्मचारियों ने सोमवार को कार्य बहिष्कार कर विरोध प्रदर्शन किया. कर्मचारियों ने पीएफ सुरक्षा की गारंटी न मिलने पर आगे भी आंदोलन को जारी रखने की प्रशासन को दी चेतावनी.
सीतापुर: पीएफ घोटाले को लेकर सोमवार को कर्मचारियों ने किया कार्य बहिष्कार
आज हुए इस आंदोलन में कर्मचारियों ने दो दिवसीय कार्य बहिष्कार किया है. वहीं कर्मचारी संग के नेताओं ने साफ कर दिया है कि जब तक पीएफ घोटाले के आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही नहीं होगी और सुरक्षा की गारंटी की मांग पूरी नहीं की जाएगी तब तक ये आंदोलन जारी रहेगा.