उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जल भराव से परेशान महिलाओं ने बिसवां ब्लॉक में लगाया ताला - not getting rid of waterlogging

सीतापुर में जलभराव की समस्या से निजात न मिलने पर ग्रामीण महिलाओं ने बिसवा ब्लाॉक में ताला लगा कर प्रदर्शन किया.जेसीबी के द्वारा ड्रेन खुदवा कर समस्या का निदान किया जा रहा है.

महिलाओं ने बिसवां ब्लॉक में लगाया ताला
महिलाओं ने बिसवां ब्लॉक में लगाया ताला

By

Published : Aug 2, 2022, 10:20 PM IST

सीतापुर:विकासखंड बिसवां की ग्राम पंचायत बेलझरिया में मिर्जापुर रोड और गांव के अंदर हुए जलभराव से परेशान ग्रामीण महिलाओं ने दो पहले तहसील का घेराव किया था. लेकिन कोई समाधान न होने पर महिलाओं ने मंगलवार को बिसवां ब्लॉक के मुख्य द्वार पर ताला लगा दिया. महिलाओं ने जलभराव की समस्या से निजात न मिल जाने तक विरोध जारी रखने की चेतावनी दी है.

ब्लॉक में ताला लगाती महिलाएं

महिलाओं ने बताया कि उनके गांव के अंदर और रास्ते पर कई महीनों से जलभराव है. गंदा पानी घरों में घुस जाता है और इससे तरह-तरह की बीमारियां हो रही हैं. जलभराव होने के कारण रास्ते से निकलना दुश्वार हो गया है. पानी में गड्डों और पत्थरों के कारण आए दिन राहगीर गिरकर चोटिल होते रहते हैं. बच्चे को स्कूल आने-जाने में परेशानी होती है.

जलभराव की समस्या को लेकर दो पहले महिलाओं ने तहसील सभागार का घेराव किया था. इस पर तहसीलदार अबिचल प्रताप सिंह मौके पर पहुंचकर समस्या से रूबरू हुए थे और बीडीओ बिसवां को जलभराव की समस्या का समाधान करने का निर्देश दिया था. लेकिन दो दिनों में कोई समाधान से होने और कोई सार्थक प्रयास नहीं हुआ.

यह भी पढ़ें:सरीला नगर में गंदगी और जलभराव की समस्या, घुटनों तक भरा पानी

इससे नाराज महिलाओं ने ब्लाॉक सभागार में एकत्रित होकर ताला लगा दिया. ताला लगाने की जानकारी पर बीडीओ ऐश्वर्य यादव, एडीओ पंचायत अम्बिका प्रसाद, प्रभारी निरीक्षक मनीष कुमार सिंह, पंचायत सेक्रेटरी और अन्य ब्लॉक कर्मी मौके पर पहुंचे. इस पर बीडियो बिसवां ऐश्वर्या यादव ने बताया कि तहसील से राजस्वकर्मियों की टीम आ रही है. जेसीबी के द्वारा ड्रेन खुदवा कर समस्या का निदान किया जा रहा है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details