सीतापुर:विकासखंड बिसवां की ग्राम पंचायत बेलझरिया में मिर्जापुर रोड और गांव के अंदर हुए जलभराव से परेशान ग्रामीण महिलाओं ने दो पहले तहसील का घेराव किया था. लेकिन कोई समाधान न होने पर महिलाओं ने मंगलवार को बिसवां ब्लॉक के मुख्य द्वार पर ताला लगा दिया. महिलाओं ने जलभराव की समस्या से निजात न मिल जाने तक विरोध जारी रखने की चेतावनी दी है.
महिलाओं ने बताया कि उनके गांव के अंदर और रास्ते पर कई महीनों से जलभराव है. गंदा पानी घरों में घुस जाता है और इससे तरह-तरह की बीमारियां हो रही हैं. जलभराव होने के कारण रास्ते से निकलना दुश्वार हो गया है. पानी में गड्डों और पत्थरों के कारण आए दिन राहगीर गिरकर चोटिल होते रहते हैं. बच्चे को स्कूल आने-जाने में परेशानी होती है.
जलभराव की समस्या को लेकर दो पहले महिलाओं ने तहसील सभागार का घेराव किया था. इस पर तहसीलदार अबिचल प्रताप सिंह मौके पर पहुंचकर समस्या से रूबरू हुए थे और बीडीओ बिसवां को जलभराव की समस्या का समाधान करने का निर्देश दिया था. लेकिन दो दिनों में कोई समाधान से होने और कोई सार्थक प्रयास नहीं हुआ.