सीतापुर: जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है जहां गुरुवार को आपसी विवाद के चलते पत्नी ने पति की तमंचे से गोली मारकर हत्या कर दी और मौके पर ही युवक की मौत हो गई. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया साथ ही पुलिस ने पत्नी से हत्या में प्रयोग हुआ तमंचा भी बरामद किया है.
घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस के अधिकारियों ने घटनास्थल का जायजा लिया. घटना मछरेहटा थाना क्षेत्र की है, जहां युवक अपने घर में सो रहा था, इसी दौरान सोते समय उसकी पत्नी ने तमंचे से उसे सर में गोली मार दी. जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई.
अपर पुलिस अधीक्षक मधुबन कुमार सिंह ने मीडिया से की बातचीत. पड़ोसियों की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की तफ्तीश की और आरोपी पत्नी को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के मुताबिक पड़ोसियों से जानकारी करने पर पता चला कि दोनों का विवाह करीब दस माह पहले हुआ था और किसी न किसी बात पर अक्सर दोनों के बीच विवाद होता रहता था.
वहीं इस मामले पर अपर पुलिस अधीक्षक मधुबन कुमार सिंह ने बताया पड़ोसियों की सूचना पर पुलिस जब मौके पर पंहुची तो युवक का शव उसके कमरे में पड़ा हुआ था. बताया जा रहा है दोनों में किसी बात को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा था और युवक की हत्या उसकी पत्नी ने की है. वहीं मृतक की पत्नी ने पुलिस को अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार कर लिया है.