सीतापुर:कोतवाली क्षेत्र महमूदाबाद में एक अनियंत्रित मारुति वैन पेड़ से टकरा गई. इससे वैन सवार एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर मौजूद लोगों ने घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया. यहां हालत बिगड़ने पर चार लोगों को लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया.
सीतापुर: पेड़ से टकराई वैन, एक की मौत और 6 घायल - सीतापुर समाचार
उत्तर प्रदेश के सीतापुर में एक अनियंत्रित मारुति वैन पेड़ से टकरा गई. हादसे में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
सड़क हादसे में महिला की मौत.
जानें कैसे हुआ हादसा
- मामला महमूदाबाद कोतवाली क्षेत्र के इंदौरा गांव के पास का है.
- रास्ते से गुजर रही एक नीलगाय को बचाने के चक्कर में मारुति वैन पेड़ से टकरा गई.
- टक्कर इतनी जोरदार थी कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए.
- हादसे में एक महिला ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
- स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची 108 एम्बुलेंस और पुलिस ने घायलों को सीएचसी महमूदाबाद पहुंचाया.
- हालत बिगड़ने पर चार लोगों को लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया.
- बताया जा रहा है कि सभी अपने रिश्तेदार के अंतिम संस्कार में शामिल होने बाराबंकी जा रहे थे.
इसे भी पढ़ें- बस और ट्रक में हुई जोरदार टक्कर, कई घायल