सीतापुर:शुक्रवार को वट सावित्री व्रत रखकर सुहागिनों ने बरगद के पेड़ का पूजन किया और पति की लंबी उम्र की दुआ मांगी. नई नवेली सुहागिनों को पहली बार वट वृक्ष की पूजा करने का अवसर मिला. नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में बरगदाही पूजा की धूम रही.
सीतापुर: बरगदाही अमावस्या पर वट सावित्री पूजन के लिए जुटीं सुहागिनें - वट सावित्री पूजा
सीतापुर जिले में वट सावित्री व्रत के अवसर पर सुहागिन महिलाओं ने वट वृक्ष का पूजन अर्चन किया. इस दौरान महिलाओं ने अपने पति की लंबी उम्र की कामना की.
etv bharat
वट वृक्ष की पूजा की
सीतापुर जिले के नैमिष व मिश्रिख क्षेत्र में अमावस्या तिथि को सुहागन महिलाओं ने निर्जला उपवास रखकर वट वृक्ष की पूजा अर्चना की. बरगद पूजन के बाद विभिन्न प्रकार के पकवान परोसते हुए भोग लगाकर मनोवांछित फल की कामना की. लॉकडाउन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए सुहागिनों ने व्रत अनुष्ठान किए. इसके अलावा भी कुछ महिलाओं ने लॉकडाउन के मद्देनजर अपने घरों में पूजा करके सुख और सौभाग्य की कामना की.