उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गैंगरेप के आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने पर पीड़िता ने किया आत्मदाह का प्रयास

सीतापुर में गैंगरेप आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई न होने से क्षुब्ध पीड़िता ने डीएम ऑफिस पर पहुंचकर आत्मदाह करने का प्रयास किया. आनन-फानन में पुलिस ने महिला को हिरासत में ले लिया.

सीतापुर डीएम कार्यालय.
सीतापुर डीएम कार्यालय.

By

Published : Jul 4, 2022, 8:12 PM IST

सीतापुरःसंदना थाना क्षेत्र में न्याय न मिलने से नाराज एक पीड़ित महिला ने सोमवार को जिलाधिकारी कार्यालय पर आत्मदाह करने का प्रयास किया. जिससे कलेक्ट्रेट परिसर में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में पहुंची पुलिस ने महिला को हिरासत में ले लिया. महिला का आरोप है कि गांव के कुछ लोगों ने उसके साथ दुष्कर्म किया है. थाने पर तहरीर दी थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.

मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर संदना थाना क्षेत्र की एक महिला ने अपने ऊपर पेट्रोल डालकर आत्मा करने का प्रयास किया. लेकिन वहां तैनात गार्ड की सूझबूझ काम आयी. गार्ड ने और लोगों के सहयोग से महिला को आग के हवाले करने के पहले ही दबोचा लिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को हिरासत में ले लिया.

इसे भी पढ़ें-दूसरी शादी का विरोध करने पर पति ने रिश्तेदार के साथ मिलकर पहली पत्नी की कर डाली हत्या, गिरफ्तार

पीड़िता का आरोप है कि वह शौच के लिए रात को तालाब की तरफ गई तो उसके गांव के विनय सिंह, राम चन्द्र, बालकराम ने उसे पकड़ लिया. इसके बाद जान से मारने की धमकी देकर बाल पकड़कर बाग में ले गए. यहां तीनों ने ने बारी-बारी से उसके साथ दुष्कर्म किया. इधर से कुछ लोग आने की आहट सुनकर तीनों आरोपी जाति सूचक गाली देते हुए और जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए. महिला का आरोप है कि संदना थाना में उसने शिकायत की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. आला अधिकारियों को शिकायत करने के बावजूद कार्रवाई न होने से क्षुब्ध होकर उसने यह आत्मघाती कदम उठाया है. हालांकि अभी तक इस मामले में आलाधिकारी कुछ भी बोलने से कतरा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details