उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीतापुर: महिला ने मां काली को चढ़ाई जीभ, अस्पताल में भर्ती - सीतापुर समाचार

यूपी के सीतापुर में एक महिला ने मन्नत पूरी होने पर अपनी जीभ काटकर मां काली को चढ़ा दी. इस घटना से इलाके के लोग हतप्रभ हैं. प्राथमिक उपचार के बाद महिला की हालत सामान्य बताई जा रही है.

महिला ने मां काली को चढ़ाई जीभ
महिला ने मां काली को चढ़ाई जीभ

By

Published : Oct 21, 2020, 1:09 PM IST

Updated : Oct 21, 2020, 2:12 PM IST

सीतापुर: एक बार फिर आस्था की पराकाष्ठा अंधविश्वास के रूप में दिखाई दी है.जिले के शहर कोतवाली के मोहल्ला दुर्गापुरवा स्थित श्मशान घाट काली मंदिर पर अपनी मन्नत पूरी होने पर एक विवाहित महिला ने मां काली के चरणों मे अपनी जीभ चढ़ा दी. उसे फौरन जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसका उपचार किया है. फिलहाल उसकी हालत सामान्य बताई जाती है.

मां काली को चढ़ाई जीभ.
घटना शहर कोतवाली के मोहल्ला दुर्गापुरवा स्थित श्मशान घाट काली मंदिर की है. इसी मोहल्ले की रहने वाली लोकेश शर्मा की पत्नी क्षमा ने मंगलवार की रात काली मंदिर में अपनी जबान काट कर चढ़ा दी. यह देखकर वहां मौजूद लोग आश्चर्य में पड़ गये. वहां मौजूद लोगों ने उसके पति को फोन पर इस बात की सूचना दी. इसके बाद महिला को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया. जहां उसका इलाज किया जा रहा है. फिलहाल उसकी हालत सामान्य बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक, महिला ने अपने पति के चाल-चलन और अपने परिवार की स्थिति को सुधारने के लिए कुछ समय पहले माता रानी से मन्नत मांगी थी. उनकी कृपा से इसमें सुधार हुआ, जिसके बाद अंधविश्वास की सीमाओं को लांघते हुए महिला ने मंदिर में अपनी जीभ काटकर चढ़ा दी. मंदिर में मौजूद लोग यह घटनाक्रम देखकर हतप्रभ रह गए.

महिला के पति लोकेश शर्मा ने बताया कि जब यह घटना हुई वे बाजार गये थे. उन्हें फोन के द्वारा इस बात की सूचना मिली. लोकेश के मुताबिक उनकी पत्नी माता की भक्त हैं. प्राथमिक उपचार के बाद वह पूरी तरह से सामान्य स्थिति में है. डॉक्टरों ने भी जीभ काटने की घटना की पुष्टि करते हुए उसकी स्थिति को खतरे से बाहर बताया है.

Last Updated : Oct 21, 2020, 2:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details