उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीतापुर में बेटे ने कर दी बेरहमी से मां की हत्या, दीपावली के दिन पसरा मातम - सीतापुर में बेटे ने की मां की हत्या

सीतापुर में एक बेटे ने अपनी मां की बेरहमी से हत्या कर दी. हत्या करने के बाद युवक फरार हो गया. पुलिस ने बताया कि आरोपी शराबी है. उसकी तलाश की जा रही है.

महिला की हत्या.
महिला की हत्या.

By

Published : Oct 25, 2022, 12:00 PM IST

सीतापुर: जिले के लहरपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम केसरीगंज में दीपावली के दिन एक बेटे ने अपनी मां की लकड़ी की फंटी से पीटकर निर्मम हत्या कर दी. परिजनों के अनुसार, सम्मी पुत्र गया प्रसाद ने मां मिथिलेश (55) की लकड़ी की फंटी से पीट-पीटकर हत्या कर दी.

ग्रामीणों की मानें तो आरोपी नशे का आदी था और कई दिनों से शराब पीकर अपनी पत्नी को भी पीटता था. आज भी शराब के नशे में था और घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. कोतवाली प्रभारी राजीव सिंह ने बताया कि आरोपी शराबी था. इससे पहले भी अपनी पत्नी को मारता-पीटता था. आरोपी की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें:बीच सड़क पर युवकों में मारपीट, पुलिस की मौजूदगी में चले लात-घूंसे

ABOUT THE AUTHOR

...view details