उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीतापुर में महिला की जमीन फर्जीवाड़ा कर चालीस लाख में बेची - धरना प्रदर्शन

सीतापुर में एक महिला की जमीन फर्जीवाड़ा कर चालीस लाख में बेची गई. पीड़ित महिला व उनके परिजनों ने किसान मजदूर संघर्ष मोर्चा के साथ रजिस्ट्री कार्यालय में प्रदर्शन किया.

etv bharat
महिला की जमीन फर्जीवाड़ा कर चालीस लाख में बेची

By

Published : Jun 16, 2022, 3:46 PM IST

सीतापुर: जनपद में एक महिला की जमीन को फर्जीवाड़ा कर चालीस लाख में बेचने का मामला सामने आया है. जालसाजी कर फर्जी बैनामा करने के मामले में पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज न करने पर पीड़ित महिला व उनके परिजनों ने किसान मजदूर संघर्ष मोर्चा के मंडल अध्यक्ष पिंदर सिंह सिद्धू के नेतृत्व में तमाम कार्यकर्ताओं के साथ बुधवार को रजिस्ट्री कार्यालय में प्रदर्शन किया.

गौरतलब है कि, बीती 7 जून 2022 को सर्बजीत कौर पत्नी भूपेंद्र निवासी 592 डी, 170 राजीव नगर घौसियान खरिका तेलीबाग लखनऊ ने कोतवाली में तहरीर दी थी कि, उसकी जमीन को फर्जी पत्रों के जरिए दूसरी महिला के फोटो फिंगर लगवाकर थाना गांव के ग्राम घेवड़ा स्थित 2.128 हेक्टेयर भूमि जिसकी कीमत करीब चालीस लाख रुपये है, वह जमीन बैनामा करवा ली गई है. शिनाख्त न हो इसके लिए जालसाजों ने अपने भी कागजात फर्जी बनवा लिए.

किसान मजदूर संघर्ष मोर्चा

महिला के घर जब समन पहुंचा, तब उसे इस जालसाजी के बारे में जानकारी हुई. महिला और उसके परिजनों ने पुलिस को पांच नामजद एवं एक अज्ञात के विरुद्ध जालसाजी और धोखाधड़ी की तहरीर दी थी. इस मामले में एक हफ्ते से अधिक समय बीत जाने पर भी जब आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं किया गया तो किसान मजदूर संघर्ष मोर्चा के मंडल अध्यक्ष पिंदर सिंह सिद्धू व अन्य पदाधिकारियों ने बुधवार को रजिस्ट्री ऑफिस का घेराव कर धरना प्रदर्शन किया. उन्होंने पुलिस से जालसाजों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी की मांग की है.

इसे भी पढ़े-किसानों का आरोप, रियल स्टेट कंपनी और प्रशासन ने जमीन खरीद में किया फर्जीवाड़ा

मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक मनीष कुमार सिंह ने प्रदर्शन कर रहे लोगों को को समझा बुझाकर धरना प्रदर्शन समाप्त करवाया और घनश्याम सिंह पुत्र रामप्यारे सिंह, दीपक कुमार सिंह पुत्र घनश्याम सिंह, जसपाल सिंह उर्फ सोनू पुत्र अजीत सिंह, गफ्फार हुसैन बैनामा लेखक, अजीत सिंह पुत्र कुलवंत सिंह व एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

जमीन की मालकिन सरबजीत सिंह ने बताया कि हमारी जमीन ग्राम घेवड़ा थाना तालगांव में स्थित है. 13 मई 2022 को बिना हमारी जानकारी के इन सभी जालसाजों ने लगभग चालीस लाख रुपये कीमत की जमीन को फर्जी कागजातों के सहारे बैनामा लेखक व सब रजिस्टार की सांठ-गांठ से बैनामा करवा लिया हैं. पीड़ित महिला ने जालसाजों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.

ऐसी ही जरुरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details