सीतापुर: जनपद में एक महिला की जमीन को फर्जीवाड़ा कर चालीस लाख में बेचने का मामला सामने आया है. जालसाजी कर फर्जी बैनामा करने के मामले में पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज न करने पर पीड़ित महिला व उनके परिजनों ने किसान मजदूर संघर्ष मोर्चा के मंडल अध्यक्ष पिंदर सिंह सिद्धू के नेतृत्व में तमाम कार्यकर्ताओं के साथ बुधवार को रजिस्ट्री कार्यालय में प्रदर्शन किया.
गौरतलब है कि, बीती 7 जून 2022 को सर्बजीत कौर पत्नी भूपेंद्र निवासी 592 डी, 170 राजीव नगर घौसियान खरिका तेलीबाग लखनऊ ने कोतवाली में तहरीर दी थी कि, उसकी जमीन को फर्जी पत्रों के जरिए दूसरी महिला के फोटो फिंगर लगवाकर थाना गांव के ग्राम घेवड़ा स्थित 2.128 हेक्टेयर भूमि जिसकी कीमत करीब चालीस लाख रुपये है, वह जमीन बैनामा करवा ली गई है. शिनाख्त न हो इसके लिए जालसाजों ने अपने भी कागजात फर्जी बनवा लिए.
महिला के घर जब समन पहुंचा, तब उसे इस जालसाजी के बारे में जानकारी हुई. महिला और उसके परिजनों ने पुलिस को पांच नामजद एवं एक अज्ञात के विरुद्ध जालसाजी और धोखाधड़ी की तहरीर दी थी. इस मामले में एक हफ्ते से अधिक समय बीत जाने पर भी जब आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं किया गया तो किसान मजदूर संघर्ष मोर्चा के मंडल अध्यक्ष पिंदर सिंह सिद्धू व अन्य पदाधिकारियों ने बुधवार को रजिस्ट्री ऑफिस का घेराव कर धरना प्रदर्शन किया. उन्होंने पुलिस से जालसाजों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी की मांग की है.