उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीतापुर : आपसी कहासुनी के बाद महिला ने पति को मारी गोली, मौत - सीतापुर न्यूज

जिले के मछरेहटा थाना क्षेत्र में आपसी कहासुनी को लेकर महिला ने पति की गोली मारकर हत्या कर दी. दोनों में हुई आपसी अनबन के बाद पत्नी मायके से 315 बोर का अवैध तमंचा लेकर आई थी. घटना के बाद पहुंची पुलिस ने महिला को हिरासत में लेकर कार्रवाई शुरु कर दी है.

पत्नी ने अवैध तमंचे से मारी गोली

By

Published : Apr 12, 2019, 7:47 PM IST

सीतापुर : जिले में एक महिला ने अपने ही पति की अवैध असलहे से गोली मारकर हत्या कर दी. गोली की आवाज सुनकर जगे परिजनों ने आरोपी पत्नी को पकड़ा तो पत्नी ने हत्या की बात कबूल कर ली. गोली लगने से पति की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

मामला सीतापुर जिले के थाना मछरेहटा में हालूपुर गांव का है. यहां पति और पत्नी की आपस में अनबन थी. इसी को लेकर पत्नी अपने मायके से 315 बोर का अवैध तमंचा लेकर आई थी. गुरुवार को दोनों में आपस में कुछ कहासुनी हुई और पत्नी ने उसी तमंचे से पति को गोली मार दी. इससे पति की मौके पर ही मौत हो गई.

सूचना पाकर पुलिस ने मौके पर जाकर शव को कब्जे में लेते हुए पत्नी को गिरफ्तार कर लिया. पत्नी ने पुलिस से अपना जुर्म स्वीकार कर लिया और कहा कि मैं अपने आप को मारना चाहती थी मगर पति को मार दिया. पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं हत्यारी पत्नी को हिरासत में लेकर जांच शूरु कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details