सीतापुर: जिले महोली कोतवाली इलाके में चचेरे देवर ने भाभी की गला दबाकर हत्या कर दी. इसके बाद आरोपी ने पुलिस से झूठ बोला की अज्ञात बदमाशों ने उसकी भाभी रेनू की हत्या की थी. लेकिन पुलिस की सख्ती के बाद उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया. पुलिस के अनुसार दोनों के बीच जमीन को लेकर पहले से विवाद था. इसी वजह से उसने महिला की हत्या कर दी.
सीतापुर में देवर ने भाभी की गला दबाकर की हत्या - murder for land dispute
उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में एक महिला की गला दबाकर हत्या कर दी गई. आरोप है कि शौच के लिए गई महिला की उसके चचेरे देवर ने गला दबाकर हत्या कर दी. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.
कोतवाली महोली इलाके के गांव फत्तेपुर की रहने वाली रेनू देवी पत्नी देवनाथ बुधवार की सुबह शौच के लिए गई थी. आरोप है कि इसी दौरान उसके चचेरे देवर मिश्रीलाल पुत्र रामदीन ने उसकी गला दबाकर हत्या कर दी. आरोपी देवर ने शुरुआत में पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की और बताया कि अज्ञात बदमाशों ने रेनू की हत्या की लेकिन महोली इंस्पेक्टर बृजेश कुमार मिश्र और उनकी टीम की गहन पड़ताल की वजह से आरोपी देवर के झूठ की पोल खुल गयी.
रेनू और आरोपी चचेरे देवर के बीच जमीन के बंटवारे को लेकर काफी दिनों से विवाद चल रहा था. ग्रामीणों के मुताबिक दोनों पक्षों के बीच कई बार जमीन को लेकर मारपीट भी हो चुकी थी. इसकी सूचना पुलिस को भी दी गई थी. इंस्पेक्टर बृजेश कुमार मिश्रा ने बताया कि जमीन के विवाद को लेकर महिला की हत्या किए जाने की आशंका है. उन्होंने कहा कि आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने के बाद जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि पहले भी दोनों पक्षों में मारपीट हुई थी, जिसकी एनसीआर दर्ज की गई थी.