उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीतापुर: घर में घुसकर महिला को मारी गोली, लखनऊ रेफर - सीतापुर जिला अस्पताल

उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में एक महिला को घर में घुसकर गोली मार दी गई. परिजनों ने घायल महिला को तत्काल इलाज के लिए सीएचसी रेउसा में भर्ती कराया. इसके बाद उसे सीतापुर जिला अस्पताल लाया गया, जहां से डॉक्टरों ने उसे लखनऊ रेफर कर दिया. वहीं पुलिस ने मामले में दो लोगों हिरासत में लिया है और घटना की जांच में जुटी है.

घर में घुसकर महिला को मारी गई गोली,

By

Published : Oct 30, 2020, 7:25 PM IST

सीतापुर: जिले के रेउसा थाना क्षेत्र में एक महिला को घर में घुसकर गोली मार दी गई. आनन-फानन में घायल महिला को इलाज के लिए सीएचसी रेउसा में भर्ती कराया गया. इसके बाद उसे सीतापुर जिला अस्पताल लाया गया. यहां से डॉक्टरों ने उसे लखनऊ रेफर कर दिया. मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस ने दो लोंगो को हिरासत में भी लिया है.


मामला थाना रेउसा अंतर्गत ग्राम सोनावा की है. यहां रहने वाले रामरूप सिंह गुरुवार को अपने ननिहाल गये थे. उनकी पत्नी तारा सिंह और मां घर में मौजूद थीं. बताया जाता है कि इसी दौरान बीती रात एक व्यक्ति ने घर में घुसकर तारा सिंह को गोली मार दी, जिससे वह घायल हो गई. इसके बाद तत्काल घायल को सीएचसी रेउसा में भर्ती कराया गया, जहां से उसे जिला अस्पताल लाया गया. यहां हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने घायल को लखनऊ रेफर कर दिया.

तारा सिंह ने बताया कि सामने आने पर वह आरोपी को पहचान सकती हैं. तारा के पिता रतिपाल सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही वह अपने घर से सोनावा पहुंचे और उसके बाद डायल 112 पुलिस को घटना की सूचना दी.

जिला अस्पताल में ईएमओ डॉ. एसएस नेगी ने बताया कि महिला के शरीर में छर्रो का गुच्छा है, जिसके मद्देनजर उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया है. वहीं अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. राजीव दीक्षित ने बताया कि इस सम्बंध में दो लोंगो को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए कई पुलिस टीमों को लगाया गया है. जल्द ही इस पूरी घटना का अनावरण किया जायेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details