सीतापुर: अस्पताल में इलाज के लिए आई महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत ने अस्पताल प्रशासन को सकते में डाल दिया. सांस लेने में परेशानी की जांच करवाने महिला अस्पताल आई थी. इस बीच इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. डॉक्टरों ने कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन करते हुए महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. तो वहीं महिला के परिजनों का भी कोरोना वायरस का परीक्षण किया जा रहा है.
सीतापुर: महिला की संदिग्ध हालात में मौत से हड़कंप, परिवार का होगा कोरोना टेस्ट - coronavirus
उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में महिला की संदिग्ध मौत से अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मच गया. डॉक्टरों ने कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन करते हुए महिला के शव को पोस्टमार्टम भेज दिया है. तो वहीं महिला के परिजनों का भी कोरोना वायरस का परीक्षण किया जा रहा है.
रेउसा थाना क्षेत्र की निवासी महिला को सांस लेने में दिक्कत के कारण इलाज के लिए एम्बुलेंस से जिला महिला अस्पताल लाया गया था. यहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई. अस्पताल प्रशासन ने सरकार की गाइडलाइन का पालन करते हुए महिला को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं महिला के परिजनों की कोरोना जांच की बात कही गई. अस्पताल प्रशासन के मुताबिक पोस्टमार्टम और परीक्षण प्रक्रिया के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी.
इसे भी पढ़ें-सीतापुर के बिसवां में तीन जमातियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव