उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीतापुर: बारिश में कच्ची दीवार गिरने से महिला की मौत

उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में दीवार के नीचे दबने से एक महिला की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.

etv bharat
बारिश से गिरी कच्ची दीवार.

By

Published : Aug 16, 2020, 3:00 AM IST

सीतापुर: जिले में बारिश के चलते कच्ची दीवार गिरने से एक महिला की मौत हो गई, जबकि एक किशोरी घायल हो गई. परिजनों ने उसे इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया है. मामला जिले के संदना थाना क्षेत्र का है.

थाना क्षेत्र के गेंधरिया में शनिवार को हुई भारी बारिश के कारण कच्ची दीवार गिरने से पप्पू की 35 वर्षीय पत्नी सुनीता और उसकी 15 वर्षीय भांजी जूली गंभीर रूप से घायल हो गए. परिजन दोनों को इलाज के लिए सीएचसी गोंदलामऊ लेकर गए, जहां डाॅक्टरों ने सुनीता को मृत घोषित कर दिया. वहींं भांजी का इलाज सीएचसी में चल रहा है. सूचना पर पहुंंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

इस तरह का पहले भी हुआ है हादसा

अगस्त 2017 में लगातार बारिश के कारण कच्ची दीवार गिरने से एक वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गई थी. जिले के थाना सदरपुर अन्तर्गत ग्राम सुखांवा खुर्द निवासी 66 वर्षीय अनवर पुत्र अली शेर अपनी पत्नी अनवरी के साथ घर की कच्ची दीवार पर रखे छप्पर के नीचे सो रहे थे. इसी बीच बारिश से कमजोर हो चुकी दीवार अचानक भरभरा कर गिर गई और दीवार के नीचे दोनों दब गए थे. परिजनों ने काफी मशक्कत के बाद दोनों को बाहर निकाला था. अनवर की मौके पर ही मौत हो गई वहीं पत्नी अनवरी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details