सीतापुर: जिले में बारिश के चलते कच्ची दीवार गिरने से एक महिला की मौत हो गई, जबकि एक किशोरी घायल हो गई. परिजनों ने उसे इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया है. मामला जिले के संदना थाना क्षेत्र का है.
थाना क्षेत्र के गेंधरिया में शनिवार को हुई भारी बारिश के कारण कच्ची दीवार गिरने से पप्पू की 35 वर्षीय पत्नी सुनीता और उसकी 15 वर्षीय भांजी जूली गंभीर रूप से घायल हो गए. परिजन दोनों को इलाज के लिए सीएचसी गोंदलामऊ लेकर गए, जहां डाॅक्टरों ने सुनीता को मृत घोषित कर दिया. वहींं भांजी का इलाज सीएचसी में चल रहा है. सूचना पर पहुंंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.