सीतापुर:पिता की मौत की सूचना पर पति के साथ बाइक से मिट्टी में शामिल होने जा रही महिला की सड़क हादसे में मौत हो गई. बाइक में एक तेज रफ्तार कंटेनर ने टक्कर मार दी, जिससे महिला बाइक से गिर गई और कंटेनर महिला को रौंदता हुआ चला गया.
थाना संदना क्षेत्र की घटना
थाना संदना क्षेत्र के बलिहारपुर गांव निवासी बबलू (28) पत्नी पूजा (22) के साथ ससुर के निधन की सूचना पर सिधौली कोतवाली क्षेत्र के गंधौली गांव जा रहा था. सिधौली कोतवाली क्षेत्र के बाड़ी पावर हाउस मार्ग से होते हुए जब वह महमूदाबाद चौराहा स्थित हाईवे पर लखनऊ की ओर मुड़ रहा था, तभी सीतापुर की ओर से आ रहा एक तेज रफ्तार कंटेनर ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी. इससे बाइक पर पीछे बैठी पूजा सड़क पर गिर गई और कंटेनर उसको कुचलता हुआ लखनऊ की ओर फरार हो गया.