उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीतापुर: संदिग्ध अवस्था में तालाब में उतराता मिला महिला का शव, लोगों में सनसनी - सीतापुर की ताजा खबर

यूपी के सीतापुर में एक नव विवाहिता का शव संदिग्ध अवस्था में तालाब में उतराता मिला है. इस घटना से लोगों में सनसनी फैल गई. वहीं, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

sodhauli kotwali
सिधौली कोतवाली

By

Published : Apr 11, 2020, 9:00 AM IST

सीतापुर:सिधौली कोतवाली क्षेत्र के गांव में नव विवाहिता का शव संदिग्ध हालत में तालाब में उतराता मिलने से लोगों में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में इसकी सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को तलाब से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

जानिए पूरा मामला
मामला सिधौली कोतवाली क्षेत्र के रामदाना गांव का है. यहां के निवासी अरविंद की 23 वर्षीया पत्नी सुमन बीती रात शौच के लिए गांव के बाहर गई थी. जब वह काफी देर तक घर नहीं पहुंची तो परिजनों और ग्रामीणों ने तलाश शुरू की. जिसमें उसका शव गांव के किनारे स्थित तालाब में उतराता पाया गया. जिसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी.

सूचना पर पहुंचे सीओ अंकित कुमार और सिधौली कोतवाली प्रभारी अनिल कुमार ने परिजनों के साथ ग्रामीणों का बयान दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतका के विवाह को दो वर्ष हुए थे, जिसका एक 5 माह का पुत्र रूपेश है.

मायके पक्ष से कोई तहरीर नही मिली है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु का सही कारण स्पष्ट हो पायेगा.
अनिल कुमार, कोतवाली प्रभारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details