उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीतापुर: लूटपाट के दौरान महिला ने दिखायी बहादुरी, लुटेरे का अंगूठा काटकर किया अलग - अंगूठा

यूपी के सीतापुर जिले में एक लुटेरे को महिला से लूटपाट करना महंगा पड़ गया. महिला ने लुटेरे को पहले तो पीटा और फिर उसका अंगूठा काटकर अलग कर दिया. फिलहाल पुलिस ने पीड़िता की तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

etv bharat
सीतापुर में महिला ने लुटेरे का अंगूठा काटकर किया अलग.

By

Published : Feb 26, 2020, 8:31 PM IST

सीतापुर: एक लुटेरे को लूटपाट करना महंगा पड़ गया. जब लूटपाट के दौरान एक महिला ने लुटेरे को जमकर पीटा और फिर उसका अंगूठा दांत से काटकर अलग कर दिया. महिला की बहादुरी के चलते बदमाश को उल्टे पांव भागना पड़ा. महिला के साहस और सड़क पर पड़े लुटेरे के कटे अंगूठे को देखकर लोगों का वहां पर हुजूम लग गया. पुलिस ने पीड़िता की तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस का कहना हैं कि जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा.

महिला ने लुटेरे को सिखाया सबक.

घटना तंबौर थाना क्षेत्र के बसंतापुर गांव की है. यहां की रामा देवी बुधवार सुबह नित्यक्रिया के लिए गांव के बाहर गई हुई थीं. इसी दौरान पीछे से साइकिल से आ रहे एक लुटेरे ने महिला पर हमला कर दिया और मारपीट कर उसके गले में पड़ी माला और कुंडल छीनकर भागने लगा. जिस पर महिला ने विरोध किया. मारपीट के दौरान महिला ने लुटेरे के हाथ को पकड़कर उसका अंगूठा दांत से काटकर अलग कर दिया.

सनसनीखेज वारदात की जानकारी ग्रामीणों को मिलते ही हड़कंप मच गया. घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और अंगूठे को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है.

ये भी पढ़ें:सीतापुर: शहर के प्रवेश द्वार पर स्थापित हुआ 30 फिट ऊंचा तिरंगा

ABOUT THE AUTHOR

...view details