सीतापुर: पति की मौत से हिम्मत हारी पत्नी ने कीटनाशक पीकर अपनी जान दे दी. विवाह बंधन में बंधने के सिर्फ छह माह के भीतर ही दोनों इस दुनिया से हमेशा के लिए विदा हो गए.
सीतापुर: पति के वियोग में पत्नी ने दी जान - सीतापुर समाचार
उत्तर प्रदेश के सीतापुर में पति की मौत से क्षुब्ध पत्नी ने कीटनाशक पीकर अपनी जान दे दी. एक महीने पहले पति का शव बेहमा पुलिस चौकी के पास मिला था.
शहर के महमूदाबाद के ढकिया गांव में रहने वाली प्रीती ने कीटनाशक पीकर अपनी जान दे दी. मिली जानकारी के अनुसार 26 फरवरी 2020 को प्रीती का विवाह महमूदाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम बरगदिया निवासी सौरभ के साथ हुआ था. दोनों ने हंसी-खुशी के साथ दाम्पत्य जीवन की शुरुआत की, लेकिन अचानक उनकी खुशियों को ग्रहण लग गया. बीती 30 जुलाई को सौरभ का शव बेहमा पुलिस चौकी के पास पाया गया.
पति के मौत के बाद से प्रीती बेहद दुखी रहती थी. पति की असमय मौत ने उसे तोड़कर रख दिया. प्रीती की यह हालत देख उसके मायके पक्ष के लोग उसे अपने साथ ले गए, लेकिन वहां भी प्रीती सदमे से बाहर नहीं आ सकी. पति के वियोग में आहत प्रीती ने सोमवार को कीटनाशक पी लिया. जब उसे इलाज के लिए महमूदाबाद सीएचसी ले जाया गया. वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है.