सीतापुर: घटना जनपद के रामपुर मथुरा कस्बे की है. यहां एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक महिला ने सुसाइड नोट अपने हाथ पर लिखा है.उसका शव कमरे के भीतर चुनरी से लटकता हुआ पाया गया. विवाहिता के हाथ पर लिखा सुसाइड नोट थाना अध्यक्ष के नाम संबोधित है.
इस सुसाइड नोट में विवाहिता ने ससुराल वालों पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है. यही नहीं विवाहिता ने यूपी हंड्रेड और 1090 पुलिस के ऊपर भी कार्रवाई न किए जाने का आरोप लगाया है. पुलिस ने मृतका के भाई की तहरीर पर पति और सास के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
महिला ने की आत्महत्या
- पूरा मामला थाना रामपुर मथुरा अंतर्गत कस्बे का है.
- यहां रहने वाले आशीष यादव की पत्नी भानमती का विवाह करीब 6 वर्ष पहले हुआ था.
- शनिवार को उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया.
- हैरत यह है कि मृतका ने अपने हाथ पर सुसाइड नोट लिखा है.
- इसमें मृतका ने आरोप लगाया है कि उसका पति शराब के नशे में अक्सर उसकी पिटाई करता था.
- ससुराली जनों पर भी प्रताड़ना का आरोप लगाया है.
मृतका ने लिखा है कि इसकी शिकायत यूपी हंड्रेड और 1090 में भी की गई, लेकिन उसकी शिकायत को गंभीरता से नहीं लिया गया. इतना ही नहीं महिला ने यह भी आरोप लगाया कि ससुराल वाले करीब 3 साल से उसे खाने के लिए भोजन भी नहीं देते थे. उसने अपने पिता को भी संबोधित करते हुए भी लिखा कि उसके मरने के बाद उसके शव को पिता की जमीन में जलाया जाए. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.