सीतापुर में साड़ी के शोरूम में लगी भीषण आग, महिला की जिंदा जलकर मौत - sitapur sari showroom fire
![सीतापुर में साड़ी के शोरूम में लगी भीषण आग, महिला की जिंदा जलकर मौत etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-16677491-thumbnail-3x2-keerti-4.jpg)
10:43 October 18
सीतापुर में साड़ी के शोरूम में आग लगने से महिला की जिंदा जलकर मौत हो गई.
सीतापुर:जिले में साड़ी के शोरूम में सोमवार को भीषण आग लग गई. इसमें एक महिला की जिंदा जलकर मौत हो गई. आग इतनी तेज थी कि शोरूम के पास बने मकान को भी चपेट में ले लिया. इससे दुकान और मकान को मिलाकर लाखों रुपये का नुकसान हुआ है. सिधौली कस्बे के शोभना साड़ी सेंटर में आग लगने से इलाके में हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों ने दमकल कर्मियों की मदद से आग पर काबू पाया. वहीं, महिला की मौत से परिजनों में चीख-पुकार मच गई.
पढ़ें-बिजनौर में ग्रामीणों ने किया पुलिस पर पथराव, 80 लोगों के खिलाफ केस दर्ज