सीतापुर:जिलेकेरामकोट कस्बे के निवासी मन्नीलाल की पत्नी केशकली (35) से बृहस्पतिवार की शाम को झगड़ा हुआ. यह झगड़ा खाने में नमक कम होने को कारण हुआ था. पति से झगड़ा होने के बाद रात में ही केशकली घर छोड़कर कहीं चली गयी. परिजनों ने शाम से लेकर देर रात तक उसकी काफी खोजबीन की, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल सका.
खाने में कम नमक को लेकर हुआ दंपति में झगड़ा, पत्नी ने ट्रेन से कटकर दे दी जान - दंपति में झगड़ा
सीतापुर में पति से झगड़ा करने के बाद महिला ने ट्रेन के आगे कटकर अपनी जान दे दी. घर से 200 मीटर दूर रामकोट रेलवे स्टेशन के पास से रेल पटरी पर शव मिला. शव को जीआरपी ने पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है.
मानसिक रूप से बीमार थी केशकली
शुक्रवार की सुबह स्थानीय लोगों ने रेलवे स्टेशन के पास पटरी पर एक महिला का क्षत-विक्षत शव देखा. जानकारी के बाद मौके पर पहुंचे परिजनों ने उसकी शिनाख्त केशकली के रूप में की. जीआरपी ने शव को कब्जे में लेने के बाद पीएम के लिए भेज दिया है. लोगों का कहना है कि उसने बालामऊ पैसेंजर ट्रेन से कटकर आत्महत्या की है. मृतका के परिजनों की मानें तो वह मानसिक रूप से बीमार थी. उसके तीन बच्चे हैं. घटना के बाद से उसके घर मे कोहराम मचा हुआ है. इस मामले में किसी पक्ष से पुलिस को कोई तहरीर नहीं दी गयी है.
इसे भी पढ़ें:-राम मंदिर निर्माण ट्रस्ट बनने में अभी थोड़ा और समय लगेगा: विनय कटियार