उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्यास बुझाने में नाकाम है 1 करोड़ की लागत से बनी पानी की टंकी - water corporation in bahadurpur

सीतापुर जिले में जल निगम द्वारा 8 वर्ष पहले बनाई गई पानी की टंकी सफेद हाथी साबित हो रही है. आरोप है कि टंकी निर्माण में भारी अनियमितता के चलते अभी तक नगर पंचायत ने टंकी को हैंडओवर नहीं किया है.

8 वर्ष पहले बनाई गई पानी की टंकी से नहीं हुआ पानी का सप्लाई
8 वर्ष पहले बनाई गई पानी की टंकी से नहीं हुआ पानी का सप्लाई

By

Published : Dec 16, 2020, 2:56 PM IST

सीतापुर: जिले की नगर पंचायत सिधौली के मोहल्ला बहादुरपुर में पिछले 8 वर्ष पूर्व जल निगम ने लगभग एक करोड़ की लागत से टंकी का निर्माण कराया था. टंकी का निर्माण तीनों वार्डों में होने वाली पेयजल की समस्या को दूर करने के लिए करवाया जा रहा था ताकि इससे बहादुरपुर, संतनगर पूर्वी, संतनगर पश्चिमी में जलापूर्ति कराई जा सके. इन तीनों वार्डों में पेयजल की समस्या सबसे अधिक है.

सफेद हाथी साबित हो रही 1 करोड़ की पानी की टंकी

8 सालों से जल आपूर्ति की समस्या जस की तस

टंकी में पानी की आपूर्ति ना हो पाने की वजह से आज भी समस्या जस की तस बनी हुई है. पानी की समस्या से जूझ रहे तीनों वार्ड राष्ट्रीय राजमार्ग 24 के दूसरी ओर हैं. शेष हिस्से में जलापूर्ति की सुविधा उपलब्ध है. बता दें कि पानी की टंकी का निर्माण नगर पंचायत के प्रस्ताव पर जल निगम ने लगभग 8 वर्ष पूर्व कराया था और तीनों वार्डों में पाइप लाइन भी बिछाई जा चुकी थी. इसके बावजूद भी टंकी आज तक चालू नहीं की जा सकी.

नगर पंचायत ने टंकी को नहीं किया हैंडओवर
टंकी के निर्माण के दौरान भारी अनियमितता किए जाने का आरोप है. इसके कारण टंकी का निर्माण मानक के अनुसार नहीं हो सका. पानी की टंकी में लीकेज होने के चलते टंकी में भरा हुआ पानी नहीं रुक पाता है, जिसके चलते अभी तक टंकी को नगर पंचायत ने हैंडओवर नहीं किया है.

टंकी का किया जा रहा परीक्षण
अधिशासी अधिकारी सर्वेश शुक्ला ने बताया कि सिधौली नगर पंचायत के वार्ड बहादुरपुर में जल निगम द्वारा पानी की टंकी का निर्माण कराया गया है. वर्तमान में इस का परीक्षण किया जा रहा है. इसके साथ ही टंकी का प्रेशर कितना होना चाहिए और घरों तक कितना पहुंच रहा है, इसका परीक्षण होने के उपरांत नगर पंचायत सिधौली को जल निगम द्वारा टंकी हैंडओवर कर दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details