सीतापुर:नैमिषारण्य पहुंचे यूपीसीएलडीएफ के राज्यमंत्री स्तर के चेयरमैन वीरेन्द्र कुमार तिवारी आशीर्वाद कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस आशीर्वाद कार्यक्रम के तहत वीरेन्द्र कुमार तिवारी ने वेद व्यास धाम के पीठाधीश अनिल शास्त्री, हनुमान गढ़ी के महंत बजरंग दास, तीर्थपुरोहित समिति के अध्यक्ष आनंद शास्त्री और चक्रतीर्थ पुजारी राज नारायण पाण्डेय, आदिशक्ति ललिता माई मंदिर के मुख्य पुजारी लाल बिहारी, काली पीठ के महंत श्री जगदम्बा प्रसाद, मृतुन्जय महादेव मंदिर के महंत रमेश चंद्र शास्त्री तथा पुजारी बसंती लाल श्रीमाली का अभिनंदन कर देश प्रदेश की उन्नति, जन कल्याण व भाजपा के लिए उनका आशीर्वाद लिया.
नैमिषारण्य पहुंचे UPCLDF के चेयरमैन, BJP के लिये सतों- महंतो का मांगा आशीर्वाद
उप्र भाजपा संगठन की योजनानुसार गुरु पूर्णिमा के अवसर पर यूपीसीएलडीएफ के राज्यमंत्री स्तर के चेयरमैन वीरेन्द्र कुमार तिवारी जिले के नैमिषारण्य पहुंचे. यहां उन्होंने मंदिरों और मठों के महंत, संतजनों, पुजारियों का अभिनन्दन व आशीर्वाद लिया.
इस दौरान उन्होंने कहा कि मठ, मंदिर के संतजनों, महन्तों व पुजारियों के आशीर्वाद के बल पर ही भाजपा विश्व की सबसे बड़ी राजनैतिक पार्टी बनी है. साधु, संतो व महन्तों की वाणी में भगवान का संदेश होता है. जिससे समाज और देश प्रगति के पथ पर चलकर निरन्तर अग्रसर होता है. उन्होंने कहा कि केंद्र में मोदी जी के नेतृत्व में और प्रदेश में योगी जी ने प्रदेश को विकसित राज्यों की अग्रणी श्रेणी में लाने का काम किया है. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार, गुंडागर्दी, अपराध व अपराधियों, भू-माफियाओं, तुष्टिकरण व जातिवाद का खात्मा कर राम राज्य की परिकल्पना को साकार करने का काम भाजपा सरकार में हुआ है.
अन्त्योदय और सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास के सिद्धांत पर चलते हुए देश व प्रदेश में विकास की श्रेणी में सबसे निचले पायदान पर खड़े व्यक्ति को निःशुल्क आवास, गैस, राशन, बिजली, शौचालय, पेय जल की व्यवस्था, बेहतर सड़क, स्वास्थ्य सुविधाओं को देकर विकास से जोड़ने का काम भाजपा की सरकार ने किया है. उन्होंने कहा कि सपा, बसपा और कांग्रेस परिवारवाद की विचारधारा पर चलने वाले दल हैं. इनका उद्देश्य सत्ता में आने पर अपना और अपने परिवार का विकास करना है. प्रदेश के विकास से दूर-दूर तक कोई इनका वास्ता नहीं है.