सीतापुर: जिले में जमीनों के पट्टा आवंटन में जमकर धांधली की जा रही है. एक ओर जहां भूमिहीनों को पट्टों का आवंटन नहीं किया जा रहा है. वहीं अपात्रों को जमकर पट्टों का आवंटन किया गया है. ग्रामीणों ने इसके विरोध में गांव में ही धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है. सबसे खास बात यह है कि इस आंदोलन की अगुवाई ग्राम प्रधान द्वारा की जा रही है.
क्या है पूरा मामला
- पूरा मामला तहसील महोली की ग्राम पंचायत सहादत नगर का है.
- ग्राम प्रधान समेत अन्य ग्रामीणों ने जमीनों के पट्टा आवंटन में धांधली का आरोप का लगाया है.
- ग्रामीणों का कहना है कि पूरी सूची में सिर्फ आठ-दस लाभार्थी ही ऐसे हैं जिन्हें पट्टों का आवंटन किया गया है.
- बाकी सभी अपात्रों को पट्टे किए गए हैं.