उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

सीतापुर: ग्रामीणों ने जमीनों के पट्टा आवंटन में लगाया धांधली का आरोप, किया विरोध प्रदर्शन

By

Published : Jan 3, 2020, 9:27 PM IST

यूपी के सीतापुर में जमीनों के पट्टा आवंटन में धांधली की बात सामने आई है. ग्रामीणों इसको लेकर गांव में धरना प्रदर्शन किया.

etv bharat
सीतापुर में विरोध प्रदर्शन

सीतापुर: जिले में जमीनों के पट्टा आवंटन में जमकर धांधली की जा रही है. एक ओर जहां भूमिहीनों को पट्टों का आवंटन नहीं किया जा रहा है. वहीं अपात्रों को जमकर पट्टों का आवंटन किया गया है. ग्रामीणों ने इसके विरोध में गांव में ही धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है. सबसे खास बात यह है कि इस आंदोलन की अगुवाई ग्राम प्रधान द्वारा की जा रही है.

ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन

क्या है पूरा मामला

  • पूरा मामला तहसील महोली की ग्राम पंचायत सहादत नगर का है.
  • ग्राम प्रधान समेत अन्य ग्रामीणों ने जमीनों के पट्टा आवंटन में धांधली का आरोप का लगाया है.
  • ग्रामीणों का कहना है कि पूरी सूची में सिर्फ आठ-दस लाभार्थी ही ऐसे हैं जिन्हें पट्टों का आवंटन किया गया है.
  • बाकी सभी अपात्रों को पट्टे किए गए हैं.

ये भी पढ़ें: सीतापुर: बंदर की मौत से मचा हड़कंप, पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव

ग्राम प्रधान ने बताया कि लेखपाल ने प्रस्ताव में कटिंग बताकर सादे कागज पर हस्ताक्षर कराकर पट्टों के आवंटन में धांधली की है. इस बात की शिकायत अधिकारियों से की गई लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है. इसलिए गांव में ही धरना प्रदर्शन करने पर मजबूर होना पड़ा. इस पूरे मामले पर अधिकारियों से उनका पक्ष जानने की कोशिश की गई लेकिन उन्होंने कुछ भी बोलने से मना कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details