सीतापुर:जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले युवाओं ने कोरोना वारियर्स को सम्मानित करने के लिए धन राशि एकत्रित की है. इन युवाओं ने लोगों से सिर्फ एक रुपये की सहयोग राशि लेकर ये राशि एकत्र की है. जिसके बाद युवाओं ने इस राशि से कोरोना वॉरियर्स को सम्मानित करने का निर्णय लिया है.
सीतापुर: ग्रामीणों ने कोरोना वॉरियर्स के लिए किया दान, देशवासियों से की अपील - यूपी में लॉकडाउन
उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में ग्रामीणों ने कोरोना वॉरियर्स के लिए धनराशि दान किया है. ग्रामीण युवाओं ने एक-एक रूपये इकठ्ठा कर यह धनराशि एकत्रित की और इसे कलेक्ट्रेट ऑफिस में ले जाकर सौंप दिया.
ग्रामीणों ने कोरोना वॉरियर्स के लिए किया दान
यह अनूठी पहल खैराबाद क्षेत्र के ग्राम टिकरिया में रहने वाले युवाओं ने की है. इस गांव के युवाओं ने कहा कि इस संकट की घड़ी में कोरोना वॉरियर्स अपनी जान की परवाह किए बगैर लोगों की जान बचाने में लगे हुए हैं. ऐसे में उन्हें सम्मानित करना हम युवाओं का फर्ज बनता है. उन्होंने अपने पूरे गांव के लोंगो से एक-एक रुपये की धनराशि लेकर कुल 3860 रुपये एकत्र किया है.
यह धनराशि इकट्ठा करने के बाद एक दिव्यांग समेत कुल 7 लोंगो ने अपने गांव से लगभग 12 किलोमीटर की दूरी पैदल ही तय करके कलेक्ट्रेट ऑफिस पहुंचे. वहां जिलाधिकारी की गैरमौजूदगी में उनके ओएसडी की यह धनराशि सौंप दी गई. युवाओं ने कहा कि यदि पूरे देश के लोग एक-एक रूपये का सहयोग करे तो 130 करोड़ रुपए इकट्ठा किया जा सकता है. इसके साथ ही कोरोना योद्धाओं का भव्य सम्मान किया जा सकता है.