उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ग्रामीणों ने काटी डॉल्फिन मछली, 2 के खिलाफ मामला दर्ज - सीतापुर समाचार

सीतापुर में डॉल्फिन मछली को पकड़कर काटे जाने का मामला सामने आया है. घटना रविवार शाम की बताई जा रही है. इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है.

ग्रामीणों ने काटी डॉल्फिन मछली
ग्रामीणों ने काटी डॉल्फिन मछली

By

Published : May 18, 2021, 12:45 AM IST

सीतापुर:लहरपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम भगौतीपुर में डॉल्फिन मछली को पकड़ कर काटे जाने का मामला सामने आया है. डॉल्फिन को काटने से इलाके में हड़कंप मच गया. घटना रविवार शाम की बताई जा रही है. दहिरापुर और तकिया सुल्तानपुर के कुछ लोग शारदा नहर में जाल डालकर मछलियां पकड़ रहे थे. इस दौरान ग्रामीणों की जाल में डॉल्फिन फंस गई. ग्रामीणों ने मिलकर डॉल्फिन को पानी से बाहर निकाला और उसे बाइक पर बांधकर लेकर भाग गए. नहर से मछली निकालने और बाइक पर बांधने का वीडियो सोशल मीडिया पर किसी ने वायरल कर दिया.

वन विभाग ने लिया मामले का संज्ञान

मामले की जानकारी जब जिला वन अधिकारी रुस्तम परवेज को हुई तो उन्होंने मामले में गंभीरता दिखाते हुए वन क्षेत्राधिकारी हरगांव को अवगत कराते हुए आदेशित किया. वन क्षेत्राधिकारी द्वारा मामले में 2 लोगों को हिरासत में लिया गया.

उन्होंने बताया कि 2 लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस को सौंप दिया गया है. उनके खिलाफ भारतीय वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 9/39/51 के तहत थाना हरगांव में मुकदमा दर्ज कराया गया है. मामले में शामिल अन्य लोगों की तलाश पुलिस कर रही है. डॉल्फिन मछली का वजन 2 कुंतल बताया जा रहा है.

इसे भी पढे़ं: सीतापुर : 84 कोसी परिक्रमा के प्रथम पड़ाव का जाने क्या है पौराणिक महत्व

ABOUT THE AUTHOR

...view details