उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

समाधान दिवस में पहुंचा सरकारी योजनाओं में भ्रष्टाचार का मामला - सरकारी योजनाओं में भ्रष्टाचार

उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले के रामपुर मथुरा विकास खंड की ग्राम पंचायत मुर्तजानगर के ग्रामीणों व मजदूरों ने महमूदाबाद तहसील में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान गांव में सरकारी योजनाओं में भारी अनियमितता का आरोप लगाया है. ग्रामीणों ने शौचालय, आवास के आवंटन में भारी धांधली व मनरेगा कार्यों में फर्जीवाड़ा करके धन निकाले जाने की शिकायत की.

सीतापुर डीएम ऑफिस
सीतापुर डीएम ऑफिस

By

Published : Nov 18, 2020, 11:03 AM IST

सीतापुर: जिले के रामपुर मथुरा विकास खंड की ग्राम पंचायत मुर्तजानगर के करीब दो दर्जन ग्रामीणों व मजदूरों ने महमूदाबाद तहसील में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में पहुंचकर सरकारी योजनाओं में भारी अनियमितता का आरोप लगाया है. ग्रामीणों ने शौचालय, आवास के आवंटन में भारी धांधली व मनरेगा कार्यों में फर्जीवाड़ा करके धन आहरित किए जाने की शिकायत की है.

ग्रामीणों ने जिला प्रशासन को दिया शिकायती पत्र
सम्पूर्ण समाधान दिवस के माध्यम से ग्राम्य विकास मंत्री को ग्रामीणों द्वारा शिकायती पत्र भेजकर मामले की प्रभावी जांच कराए जाने की मांग की गई है. रामपुर मथुरा विकास खंड की ग्राम पंचायत मुर्तजानगर निवासी श्यामू, रामभजन, रामलखन, राम सुचित, सुशील, लालजी, राजेंद्र, बलराम, श्रवण, उदित, देशराज, विजय, ओमप्रकाश, रंगीलाल, रामनिवास समेत करीब दो दर्जन ग्रामीण सम्पूर्ण समाधान दिवस में फरियाद लेकर पहुंचे. शिकायतीपत्र में बताया गया है कि मुर्तजानगर में ग्राम प्रधान, रोजगार सेवक की मिलीभगत से विकास कार्यों के लिए आवंटिन धन को निकालने में भारी धांधली की गई है.

आरोप है कि गांव में ज्यादातर शौचालय अधूरे पड़े हैं. गांव में आवासों के आवंटन में तथा मनरेगा भुगतान में भी भारी अनियमितता करके धांधली का आरोप ग्रामीणों द्वारा लगाया गया है. सम्पूर्ण समाधान दिवस के साथ ग्राम्य विकास मंत्री को भी ग्रामीणों ने शिकायतीपत्र भेजकर प्रभावी कार्रवाई की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details