सीतापुर: जिले के रामपुर मथुरा विकास खंड की ग्राम पंचायत मुर्तजानगर के करीब दो दर्जन ग्रामीणों व मजदूरों ने महमूदाबाद तहसील में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में पहुंचकर सरकारी योजनाओं में भारी अनियमितता का आरोप लगाया है. ग्रामीणों ने शौचालय, आवास के आवंटन में भारी धांधली व मनरेगा कार्यों में फर्जीवाड़ा करके धन आहरित किए जाने की शिकायत की है.
समाधान दिवस में पहुंचा सरकारी योजनाओं में भ्रष्टाचार का मामला - सरकारी योजनाओं में भ्रष्टाचार
उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले के रामपुर मथुरा विकास खंड की ग्राम पंचायत मुर्तजानगर के ग्रामीणों व मजदूरों ने महमूदाबाद तहसील में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान गांव में सरकारी योजनाओं में भारी अनियमितता का आरोप लगाया है. ग्रामीणों ने शौचालय, आवास के आवंटन में भारी धांधली व मनरेगा कार्यों में फर्जीवाड़ा करके धन निकाले जाने की शिकायत की.
सीतापुर डीएम ऑफिस
आरोप है कि गांव में ज्यादातर शौचालय अधूरे पड़े हैं. गांव में आवासों के आवंटन में तथा मनरेगा भुगतान में भी भारी अनियमितता करके धांधली का आरोप ग्रामीणों द्वारा लगाया गया है. सम्पूर्ण समाधान दिवस के साथ ग्राम्य विकास मंत्री को भी ग्रामीणों ने शिकायतीपत्र भेजकर प्रभावी कार्रवाई की मांग की है.