सीतापुर: महोली कोतवाली में तैनात एक दारोगा का धमकी भरा वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में दारोगा ने सार्वजनिक तौर पर गांव में आग लगाने की धमकी दी है. इसके साथ ही प्रधान को जमकर खरी खोटी सुनाई. मौके पर मौजूद किसी ग्रामीण ने दरोगा का यह वीडियो बनाकर वायरल कर दिया है.
ग्रामीणों को SI ने दी धमकी, कहा- 'आग लगा दूंगा गांव में, मैं वो दारोगा नहीं हूं' - up news
उत्तर प्रदेश के सीतापुर में एक दारोगा का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में दारोगा गांव में आग लगाने की धमकी दे रहा है. धमकी देने वाला दारोगा महोली कोतवाली में तैनात है.
वायरल वीडियो में दारोगा दे रहे धमकी
वायरल वीडियो में धमकी सब इंस्पेक्टर वीरेंद्र सिंह दे रहे हैं, जो महोली कोतवाली में तैनात हैं. बताया जा रहा है कि ग्राम सभा नेवादा में किसी जमीनी विवाद को लेकर तहसील के कानूनगो और लेखपाल के साथ दरोगा वीरेंद्र सिंह भी पैमाइश के सिलसिले में गए थे.
दारोगा ने कहा- गांव में आग लगा दूंगा
गांव में ग्राम प्रधान संदीप अर्कवंशी से दारोगा वीरेंद्र सिंह की कहासुनी हो गई. गुस्से में दारोगा वीरेंद्र सिंह ने सार्वजनिक तौर पर गांव में आग लगाने की धमकी दे डाली. दारोगा ने कहा कि मुझे वार्निंग मत देना, बवाल हो जायेगा, आग लगा दूंगा गांव में. मैं वो दारोगा नहीं हूं. इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक मधुबन कुमार सिंह ने कहा कि मामला मेरे संज्ञान में आया है. यदि गांव का कोई व्यक्ति इस संबंध में कोई प्रार्थना पत्र देता है तो मामले की जांच कराकर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.