सीतापुर:कहावत है कि 'दुर्घटना से देर भली'... लेकिन, इसे वर्तमान समय में कोई भी मानना नहीं चाहता है. जी हां सभी समय से पहले चलना चाहते हैं. लेकिन, जल्दबाजी कभी-कभी बड़े हादसे का भी सबब बन जाती है. ऐसा ही एक नजारा मंगलवार को सीतापुर जिले के हरगांव थाना क्षेत्र में रेलवे क्रॉसिंग पर देखने को मिला. यहां लखीमपुर से सीतापुर होकर लखनऊ जाने के लिए हरगांव अवध शुगर मिल (Hargaon Avadh Sugar Mill) से पहले बन रही रेलवे क्रॉसिंग निर्माणाधीन फ्लाईओवर (Railway crossing under construction flyover) के पास उस वक्त बड़ी घटना होने से बच गई, जब लखीमपुर से लखनऊ जा रही ट्रेन के आने से पहले ही एक कार चालक जल्दबाजी में बंद हो रहे रेलवे फाटक के अंदर जा घुसा.
बंद फाटक को पार करने के इरादे से अंदर घुसा कार चालक, फिर हुआ ये... - रेलवे क्रासिंग निर्माणाधीन फलाईओवर
सीतापुर में रेलवे क्रॉसिंग निर्माणाधीन फ्लाईओवर के पास बंद रेलवे फाटक को पार करने के इरादे से एक कार अंदर घुस गई कि तभी ट्रेन आ गई. लेकिन, राहत की बात यह है कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ.
फाटक को पार करने के इरादे से
वहीं, यह नजारा देख सभी हक्के बक्के नजर आ रहे थे. हालांकि, उसके एक मिनट बाद ही तेज रफ्तार ट्रेन निकल गई. लेकिन, एक बड़ा हादसा होने से टल गया. इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. बता दें कि कार चालक की घोर लापरवाही बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकती थी.
यह भी पढ़ें-औद्योगिक विकास मंत्री ने की बैठक, सेंचुरी प्लाई बोर्ड सीतापुर में 750 करोड़ का निवेश करने को तैयार