उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नैमिषारण्य के तीर्थों का जल और रज लेकर अयोध्या के लिए रवाना हुए विहिप कार्यकर्ता - 88 हजार ऋषियों की तपोभूमि नैमिषारण्य

उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में विहिप कार्यकर्ता नैमिषारण्य के प्रमुख तीर्थों का जल और मिट्टी लेकर अयोध्या के लिए रवाना हो गए हैं. इस जल और मिट्टी का 5 अगस्त को अयोध्या में होने वाले भव्य राम मंदिर के निर्माण की नींव पूजन में इस्तेमाल किया जाएगा.

vhp workers left for ayodhya from sitapur
सीतापुर से अयोध्या के लिए रवाना हुए विहिप कार्यकर्ता.

By

Published : Jul 27, 2020, 9:57 PM IST

सीतापुर: वेद पुराणों की रचनास्थली और 88 हजार ऋषियों की तपोभूमि नैमिषारण्य के प्रमुख तीर्थों का जल और मिट्टी लेकर विहिप कार्यकर्ता अयोध्या के लिए रवाना हो गये हैं. विहिप कार्यकर्ता इसे लेकर जिला मुख्यालय स्थित विहिप कार्यालय पहुंचे और वहां इसे रखकर पूजन के उपरांत रवाना हुए. सिधौली में भी इन तीर्थों के जल और रज की पूजा की गई और फिर इसे आगे के लिए रवाना किया गया.

सीतापुर से अयोध्या के लिए रवाना हुए विहिप कार्यकर्ता.
अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि स्थान पर भव्य मंदिर निर्माण के लिए 5 अगस्त को भूमि पूजन किया जाना है. देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा यह भूमि पूजन किया जाएगा, जिसको लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. इस भूमि पूजन कार्यक्रम में देश के प्रमुख तीर्थों का जल और रज शामिल किया जाएगा. इसी उद्देश्य से नैमिषारण्य स्थित चक्रतीर्थ, काशीकुण्ड, पंचप्रयाग तीर्थ, सीताकुण्ड और दधीचि कुण्ड की मिट्टी और जल को एकत्र कर चक्रतीर्थ पर उसका पूजन किया गया था. इसके साथ ही ललिता देवी मैया के मंदिर के आंगन की मिट्टी लेकर कार्यकर्ता विश्व हिंदू परिषद के जिला मुख्यालय स्थित विभाग कार्यालय पर पहुंचे.

ये भी पढ़ें:सीतापुर: शहीद कैप्टन मनोज पाण्डेय के नाम पर स्थापित पार्क हुआ बदहाल, जीर्णोद्धार की मांग

कार्यकर्ताओं का दावा है कि इस जल और मिट्टी का 5 अगस्त को अयोध्या में होने वाले भव्य राम मंदिर के निर्माण की नींव पूजन में इस्तेमाल किया जाएगा. जिला मुख्यालय पर पूजन के उपरांत विहिप कार्यकर्ता इसे लेकर गांधी इंटर कॉलेज सिधौली के पास पहुंचे, जहां पहले से स्वागत में खड़े विहिप कार्यकर्ताओ ने इसका पुनः पूजन अर्चन किया और उसके उपरांत आगे के लिए रवाना किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details