उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी दिवस: सीतापुर में धूमधाम से मनाया गया यूपी स्थापना दिवस - up news

यूपी के सीतापुर में उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस को धूमधाम से मनाया गया. स्थापना दिवस में मुख्य अतिथि बीजेपी सांसद राजेश वर्मा ने शिरकत की. कार्यक्रम में शामिल हुए सांसद राजेश वर्मा ने सरकार की 4 साल की उपलब्धियों को भी बताया.

सीतापुर में धूमधाम से मनाया गया यूपी स्थापना दिवस
सीतापुर में धूमधाम से मनाया गया यूपी स्थापना दिवस

By

Published : Jan 24, 2021, 7:05 PM IST

सीतापुर: जिले के जीआईसी मैदान में उत्तर प्रदेश कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान विभिन्न विभागों द्वारा स्टाल लगाये गये. इन स्टालों के माध्यम से सरकार की उपलब्धियों के बारे में लोगों को बताया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बीजेपी सांसद राजेश वर्मा ने बताया उत्तर प्रदेश के स्थापना दिवस पर लाभार्थियों को किट का वितरण किया गया. साथ ही गोकुल मिशन और एक जिला एक उत्पाद को बढ़ावा देने वाले लोगों को भी सम्मानित किया गया है.

इस कार्यक्रम के लिए उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद दिया. वहीं, सदर विधानसभा से विधायक राकेश राठौर, लहरपुर विधायक सुनील वर्मा, रेउसा से विधायक ज्ञान तिवारी, हरगांव से विधायक सुरेश राही कार्यक्रम में नही पहुचे, जो चर्चा का विषय बना रहा.

इस कार्यक्रम में बीजेपी के मिश्रिख विधानसभा से विधायक राम कृष्ण भार्गव, महोली विधानसभा से विधायक शशंक त्रिवेदी, विसवां विधानसभा से विधायक महेन्द्र यादव, डीएम विशाल भारद्वाज और एसडीएम सदर सहित तमाम आला अधिकारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details