सीतापुर: उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा शनिवार को सीतापुर पहुंचे. डिप्टी सीएम ने पहले पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की. इसके बाद लालबाग शहीद पार्क में चल रहे प्रादेशिक सांस्कृतिक सम्मेलन में शामिल हुए. इस दौरान डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने कृषि कानून वापस लेने पर कहा कि प्रधानमंत्री की किसानों की आय दोगुनी करने की मंशा थी. किसान बिल के पक्ष में भारत का एक बड़ी वर्ग भी खड़ा था. कुछ लोगों को समझाने में हम असफल रहे, जिसके चलते यह फैसला लेना पड़ा.
डिप्टी सीएम ने कहा कि किसान कभी पराजित नहीं हो सकता है, वह अन्नदाता है. विपक्ष के लोग जो शोर मचा कर अच्छे काम को रोक रहे थे, यह उनकी की पराजय है. उन्होंने किसानों के हित में किए जाने वाले कार्य में बाधा डाली. किसान विपक्ष को वोट के जरिए खदेड़ने का काम करेंगे. उन्होंने कहा कि धारा 370 सहित अन्य कोई बिल वापस नहीं लिए जाएंगे, क्योंकि यह लागू हो चुके हैं. वहीं लखीमपुर मंत्री को बर्खास्त करने को लेकर वरुण गांधी के दिए गए बयान के सवाल पर उन्होंने कहा कि मुझे जानकारी नहीं है. अगर कोई ऐसी बात है तो पार्टी फोरम में रखें.