उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुख्य सचिव ने परिवार सहित नैमिषारण्य में किया दर्शन पूजन - chief secretary worshiped in naimish

प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी रविवार को सीतापुर पहुंचे. यहां उन्होंने परिवार सहित गोमती नदी के तट पर स्थित नैमिषारण्य तीर्थ में दर्शन-पूजन किया.

मुख्य सचिव ने नैमिष में किया दर्शन पूजन
मुख्य सचिव ने नैमिष में किया दर्शन पूजन

By

Published : Feb 28, 2021, 8:50 PM IST

सीतापुर : प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी रविवार को सीतापुर पहुंचे. यहां उन्होंने परिवार सहित गोमती नदी के तट पर स्थित नैमिषारण्य तीर्थ में दर्शन-पूजन किया. मुख्य सचिव यहां एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सबसे पहले पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस पहुंचे. यहां उनको गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इस दौरान डीएम विशाल भारद्वाज सहित सभी जिले के प्रमुख अधिकारी मौजूद रहे.

मुख्य सचिव ने नैमिष में किया दर्शन पूजन
नैमिष विकास के मुद्दों पर सचिव को सौंपा पत्र

कार्यक्रम के बाद मुख्य सचिव सबसे पहले मां ललिता देवी मंदिर पहुंचे. यहां पुजारी लाल बिहारी शास्त्री, अटल बिहारी शास्त्री ने माता का विधिवत पूजन अर्चन कराया. मंदिर के हवन कुंड में आहुति अर्पित करने के पश्चात वह चक्रतीर्थ पहुंचे. यहां उन्हें चक्रतीर्थ पुजारी राजनारायण पांडेय और नैमिष आचार्य रमेश चंद्र शास्त्री ने उनको तीर्थ का महत्व बताया. इसके बाद उनको तीर्थ पर विधिवत पूजन कराया गया. इस मौके पर उनको सनातन ऋषि सत्संग महाआरती समिति के पदाधिकारियों ने नैमिष विकास से जुड़े मुद्दों पर एक पत्र सौंपा. इसके बाद हनुमान गढ़ी पर महंत बजरंग दास के सानिध्य में हनुमान जी का पूजन किया. इस मौके पर कई प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें-PM स्वनिधि योजना के तहत मेले का होगा आयोजन, स्ट्रीट वेंडर्स को मिलेगा लाभ



नैमिषारण्य का वर्णन पुराणों में है

सीतापुर में मीडिया से बात करते हुए प्रमुख सचिव ने बताया, 'नैमिषारण्य तीर्थ का वर्णन सभी पुराणों में है. यहां आकर मुझे बहुत अच्छा लगा. यह अपने आप में अध्यात्म को समेटे हुए है.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details