सीतापुर:अगर कुछ पाने और कर गुजरने की जिद हो तो कुछ भी असंभव नहीं होता है. ऐसा ही जुनून सीतापुर जिले के महमूदाबाद तहसील की एक छात्रा में देखने को मिला. जिसने बचपन में ही अपने पिता को खो दिया था. लेकिन, उसने उनके सपने को अपना मानकर जी जान से पढ़ाई की. मंगलवार को हाईस्कूल की परीक्षा का रिजल्ट आया तो उसने यूपी टॉप कर यह साबित कर दिया कि वह किसी से कम नहीं है.
हाईस्कूल में यूपी टॉप करने वाली प्रियांशी के संघर्ष की कहानी, बचपन में ही सिर से उठ गया था पिता का साया
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के यूपी बोर्ड की हाईस्कूल की परीक्षा में सीतापुर बाल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज की छात्रा प्रियांशी सोनी ने पहला स्थान हासिल किया है. छात्रा ने बताया कि वह 4 से 5 घंटे की पढ़ाई करती थी.
सीतापुर बाल विद्या मंदिर इंटर कालेज की छात्रा प्रियांशी सोनी ने हाईस्कूल की परीक्षा में यूपी टॉप किया है. छात्रा ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी मां आशा सोनी व अपने बड़े भाई शोभित सोनी को दिया है. प्रियांशी सोनी ने बताया कि जब वह 9 साल की थी. तभी उनके पिता दीप चंद्र सोनी का निधन हो गया था. उनके माता पिता दोनों ही ज्यादा पढ़े लिखे नहीं थे. लेकिन उनके पिता का सपना का था कि प्रियांशी खूब पढ़ लिखकर अपने माता-पिता का नाम रोशन करे.
टॉपर छात्रा प्रियांशी सोनी ने बताया कि मां और बड़े भाई उनकी पढ़ाई में पूरा सपोर्ट करते हैं. वह उसे न तो घर का काम करने देते हैं न कोई और दूसरा काम करने देते हैं. उसके परिजनों का कहना है कि प्रियांशी जितना चाहे उतना पढ़ सकती है. वह घर में 4 से 5 घंटे की पढ़ाई करती थी. छात्रा प्रियांशी के भाई मोबाइल की दुकान चलाते हैं. जिससे वह घर का गुजारा करने के साथ ही उसकी पढ़ाई का जिम्मा भी उठाते हैं. प्रियांशी ने बताया कि वह IAS बनकर देश व समाज की सेवा करना चाहती है. छात्रा ने यूपी बोर्ड रिजल्ट 2023 में 98.3 प्रतिशत अंक हासिल कर जिले व प्रदेश का नाम रोशन किया है.
यह भी पढ़ें- UP Board Result 2023 : परीक्षा परिणाम जारी, 10वीं में प्रियांशी सोनी तो 12वीं में शुभ बने टॉपर