उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीतापुर: बेमौसम बारिश से गेहूं की फसल को नुकसान - sitapur latest news

उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में बीते दो दिन हुई बेमौसम बारिश कारण गेहूं की फसल को काफी नुकसान हुआ. इस कारण किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

etv bharat
बारिश से खेत में भीगी गेहूं की कटी फसल

By

Published : May 8, 2020, 8:16 AM IST

सीतापुर: इस बार प्रकृति की मार सबसे ज्यादा किसानों पर पड़ी है. पहले ओलावृष्टि और बीते दो दिन हुई बेमौसम बारिश के कारण गेंहू की फसल खेतों में ही सड़ने लगी है. जिले के अधिकांश किसानों ने कटाई के बाद गेहूं की फसल को खेतों में ही छोड़ दिया था.

बारिश से खेत में भीगी गेहूं की कटी फसल

मंगलवार और बुधवार दो दिन हुई बेमौसम बारिश के कारण खेतों में कटाई के बाद पड़ी फसल को काफी नुकसान हुआ. ईटीवी भारत से किसानों ने बताया कि लॉकडाउन के कारण कटाई के लिए सामान आदि नहीं मिल रहा था. इस कारण कटाई करने में बहुत देरी हुई. वहीं अब कटाई शुरू की गई, तो बेमौसम बारिश होने लगी और खेत में पड़ी फसल भीग जाने के कारण बर्बाद हो गई. इस कारण बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. किसान प्रमोद ने बताया कि कर्ज लेकर खेती की थी और बेमौसम बारिश से फसल बर्बाद हो गई. ऐसे में अब कर्ज की भरपाई कैसे करेंगे. किसानों ने सरकार से मुआवजे की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details