उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीतापुर: किशोरी की हत्या कर गन्ने के खेत में फेंका शव, जांच में जुटी पुलिस - murder of minor girl

उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले के रामपुर कलां थाना क्षेत्र में एक नाबालिग किशोरी की हत्या कर दी गई. आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद शव को गन्ने के खेत में फेंक कर मौके से फरार हो गए. पुलिस 4 संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

सीतापुर में किशोरी की हत्या
सीतापुर में किशोरी की हत्या

By

Published : Aug 19, 2021, 12:26 PM IST

सीतापुर: उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले के रामपुर कलां थाना क्षेत्र में एक नाबालिग किशोरी की हत्या कर दी गई. आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद शव को गन्ने के खेत में फेंक कर मौके से फरार हो गए. सूचना मिलने पर एसपी आरपी सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए. पुलिस 4 सदिंग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. एसपी का कहना है कि जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा.

दरअसल, जिले के रामपुर कलां थाना क्षेत्र के नसीराबाद गांव के रहने वाले कमल किशोर की पुत्री सोनी देवी (12 वर्ष) बुधवार देर शाम अपने जानवरों को देखने के लिए गांव के बाहर गई हुई थी. जब काफी देर तक वह घर वापस नहीं आई तो परिजनों को चिंता होने लगी. पिता कमल किशोर सहित परिवार के अन्य सदस्यों व ग्रामीणों ने सोनी की तलाश शुरू कर दी, लेकिन काफी खोजबीन के बाद भी उसका पता नहीं चल सका.

परिजनों ने सोनी के लापता होने की जानकारी रामपुर कलां थाने पर दी. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने परिजनों व ग्रामीणों संग मिलकर सोनी की खोजबीन शुरू की. देर रात सोनी शव का गांव के बाहर एक गन्ने के खेत के पास से बरामद हुआ. लापता सोनी का शव मिलने के बाद गांव में हड़कंप मच गया. पुलिस ने पिता कमल किशोर की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ हत्या व शव को छिपाए जाने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया.

इसे भी पढ़ें:-असलहे के दम पर भाजपा नेता का अपहरण, पिटाई कर सड़क किनारे फेंका

घटना की सूचना मिलने पर आनन-फानन में एसपी आरपी सिंह सहित एएसपी एनपी सिंह व कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस 4 संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. पुलिस अधीक्षक आरपी सिंह का कहना है की मृतक किशोरी के पिता की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ 302, 201 की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. किशोरी की रस्सी से गला कसकर हत्या किए जाने की आशंका जाहिर की जा रही है. चार संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details