सीतापुर:शासन की ओर से निर्विवाद उत्तराधिकारियों के नाम खतौनियों में दर्ज करने के लिए दो माह का विशेष अभियान चलाए जाने का निर्देश दिया गया है. इसी क्रम में जनपद में अभियान चलाया जा रहा है. शनिवार को जनपद के सिधौली विकास खण्ड के ससेना गांव में जिलाधिकारी की उपस्थिति में ग्रामीणों के समक्ष खतौनी पढ़कर सुनाई गई. साथ ही वारिसान का विवरण दर्ज किया गया.
जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने बताया कि अभियान के अगले चरण में 31 दिसम्बर से 15 जनवरी तक क्षेत्रीय लेखपाल की ओर से कार्रवाई की जाएगी. 16 जनवरी से 21 जनवरी 2021 तक राजस्व निरीक्षकों द्वारा उक्त परिषदादेश में दी गयी व्यवस्था के अनुसार कार्रवाई की जाएगी, साथ ही कार्यालय राजस्व निरीक्षक की ओर से राजस्व निरीक्षक के नामान्तरण आदेश को दर्ज करने के पश्चात खतौनी की प्रविष्टियों को भूलेख साफ्टवेयर में अध्यावधिक किया जायेगा.