सीतापुर: जिले के कोतवाली क्षेत्र में गुरुवार को कार चला रहे एक सिपाही ने दो बाइक और एक साइकिल सवार को टक्कर मार दी. इससे छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. दुर्घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिसकर्मी को बंधक बनाकर महमूदाबाद-रेउसा मार्ग पर जाम लगा दिया. सूचना मिलते ही रामपुर, मथुरा और महमूदाबाद पुलिस मौके पर पहुंची गई. काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने ग्रामीणों से पुलिसकर्मी को छुड़वाया.
रेउसा-महमूदाबाद मार्ग पर रामपुर-मथुरा थाने में तैनात पुलिसकर्मी संतोष कुमार सिंह अपनी निजी कार से महमूदाबाद जा रहे थे. इसी दौरान उनकी अंनियंत्रित कार ने सेमरी-बाबाकुटी के बीच गड़रियन पुरवा गांव के पास दो बाइक और एक साइकिल को टक्कर मार दी. दुर्घटना में देशराज (22) निवासी मोतीपुर थाना सकरन, मोनिका (24), अखिलेश (22) निवासी रामसरनपुरवा, कृष्णा (03), जग्गा (20) निवासी मोतीपुर थाना सकरन, शाहजहां (50) गंभीर रूप से घायल हो गए.