उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीतापुर : सिपाही की बेकाबू कार ने 6 लोगों को मारी टक्कर, ग्रामीणों ने बनाया बंधक

सीतापुर कोतवाली क्षेत्र में एक सिपाही की कार ने छह लोगों को टक्कर मार दी, जिससे गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिसकर्मी को बंधक बनाकर महमूदाबाद-रेउसा मार्ग पर जाम लगा दिया.

six peoples injured in accident
ग्रामीणों ने सिपाही को बनाया बंधक

By

Published : Mar 13, 2020, 3:54 AM IST

सीतापुर: जिले के कोतवाली क्षेत्र में गुरुवार को कार चला रहे एक सिपाही ने दो बाइक और एक साइकिल सवार को टक्कर मार दी. इससे छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. दुर्घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिसकर्मी को बंधक बनाकर महमूदाबाद-रेउसा मार्ग पर जाम लगा दिया. सूचना मिलते ही रामपुर, मथुरा और महमूदाबाद पुलिस मौके पर पहुंची गई. काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने ग्रामीणों से पुलिसकर्मी को छुड़वाया.

ग्रामीणों ने सिपाही को बनाया बंधक.

रेउसा-महमूदाबाद मार्ग पर रामपुर-मथुरा थाने में तैनात पुलिसकर्मी संतोष कुमार सिंह अपनी निजी कार से महमूदाबाद जा रहे थे. इसी दौरान उनकी अंनियंत्रित कार ने सेमरी-बाबाकुटी के बीच गड़रियन पुरवा गांव के पास दो बाइक और एक साइकिल को टक्कर मार दी. दुर्घटना में देशराज (22) निवासी मोतीपुर थाना सकरन, मोनिका (24), अखिलेश (22) निवासी रामसरनपुरवा, कृष्णा (03), जग्गा (20) निवासी मोतीपुर थाना सकरन, शाहजहां (50) गंभीर रूप से घायल हो गए.

दुर्घटना के बाद सड़क पर घायलों को तड़पते और कार को पलटता देख मौके पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठी हो गई. भीड़ ने दुर्घटना को अंजाम देने वाले पुलिसकर्मी को बंधक बनाते हुए महमूदाबाद-रेउसा मार्ग को जाम कर दिया. सूचना मिलते ही रामपुर मथुरा और महमूदाबाद पुलिस मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद पुलिसकर्मी को भीड़ से छुड़ाकर महमूदाबाद पहुंचाया.

सभी घायलों को एम्बुलेंस से सीएचसी महूदाबाद लाया गया. जहां से गंभीर रूप से घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद लखनऊ के मेडिकल कालेज स्थित ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया. सूचना मिलने पर एसडीएम गिरीश झा, तहसीलदार अशोक कुमार ने सीएचसी पहुंचकर घायलों का हालचाल जाना. वहीं एडिशनल एसपी एमपी सिंह ने बताया कि सिपाही के विरुद्ध केस दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details