सीतापुर:जिले के मछरेहटा थाना क्षेत्र में भतीजे के हत्यारे चाचा को चौबीस घन्टे के भीतर पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की है. दरअसल मंगलवार की रात में थाना इलाके के गांव पटकापुरवा निवासी संजय की हत्या उसके सगे चाचा ने जमीन विवाद के रंजिश में चाकू से गोदकर कर दी थी. मृतक के छोटे भाई रमाकांत की माने तो आरोपी पहले भी कई बार भूमि विवाद को लेकर जान से मारने की धमकी दे चुका था. इस मामले में पुलिस ने 24 घंटे के अंदर आरोपी चाचा को गिरफ्तार कर लिया है.
सीतापुर: चाचा ने सगे भतीजे का किया कत्ल - जमीन विवाद में हत्या
उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में जमीन विवाद को लेकर चाचा ने भतीजे की हत्या कर दी. इस पूरे मामले की छानबीन में लगी पुलिस ने खुलासा करते हुए आरोपी चाचा को गिरफ्तार कर लिया है.
दरअसल, मृतक अपने घर के पीछे रात में सो रहा था. इसी दौरान मौका पाकर हत्यारा चाचा भतीजे के ऊपर चाकू से हमला कर दिया. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया था.
इस मामले में थानाध्यक्ष अवधेश कुमार यादव ने बताया है कि वांछित अभियुक्त कल्लू रैदास पुत्र लीला निवासी पटकापुरवा को संजय की हत्या के जुर्म में पकड़ने के लिए पुलिस टीमें लगाई गई थीं. मुखबिर की सूचना पर मछरेहटा से बरमी जाने वाली रोड पर जोतपुर बड़रावां मोड़ के पास से बुधवार को आरोपी को गिरफ्तार किया कर लिया गया है. गिरफ्तारी के समय वारदात में प्रयुक्त चाकू और पहनी हुई रक्तरंजित शर्ट बरामद की गई है. आरोपी के खिलाफ धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है.