उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

डीएम की अध्यक्षता में हुई जिला उद्योग बंधु की बैठक - udyog bandhu meeting

सीतापुर जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने जिला उद्योग बंधु की बैठक की. बैठक के दौरान अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए. बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि निवेश मित्र पोर्टल पर लंबित प्रकरणों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण समय से किया जाए.

udyog bandhu meeting with dm in sitapur
udyog bandhu meeting with dm in sitapur

By

Published : Jan 30, 2021, 5:14 PM IST

सीतापुर: जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में शनिवार को जिला उद्योग बंधु की बैठक संपंन्न हुई. बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने एजेंडा बिन्दुओं पर चर्चा की और निर्देश दिये कि निवेश मित्र पोर्टल पर लंबित प्रकरणों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाए.

साथ ही निस्तारण के उपरांत आवेदक का फीडबैक भी लिया जाए. गत माह के प्रकरणों में श्रम विभाग, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, विद्युत विभाग आदि विभागों के कुछ प्रकरणों में आवेदक द्वारा नकारात्मक फीडबैक दिये जाने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की.

निर्धारित लक्ष्यों को समय से किया जाए पूर्ण
बैठक के दौरान जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने उद्योग आधार मेमोरेंडम, उद्योगों के लंबित भुगतान, निर्यात प्रोत्साहन योजना, एक जनपद एक उत्पाद, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, मुद्रा योजना, स्टार्टअप योजना, स्टैण्डअप योजना आदि योजनाओं की समीक्षा की. उन्होंने निर्देश दिये कि निर्धारित लक्ष्यों को समय से पूर्ण किया जाए.

जिलाधिकारी ने औद्योगिक आस्थान सरांय मल्हुई सीतापुर, औद्योगिक आस्थान खैराबाद, मिनी औद्योगिक आस्थाना सिधौली, मिनी औद्योगिक आस्थान मिश्रिख में बंद/अकार्यरत भूखण्डों/शेडों के निरस्तीकरण पर विचार करते हुए निर्देश दिए कि निर्धारित प्रक्रिया पूर्ण कर नियमानुसार कार्यवाही शीघ्रता के साथ की जाए.

बैठक के दौरान एजेंडा प्रस्तुत करते हुये उपायुक्त उद्योग आशीष गुप्ता ने बताया कि जनपद में एक कॉमन फैसिलिटेशन सेंटर स्थापना का कार्य चल रहा है. शासन द्वारा उद्योगों को सुविधा देने के उद्देश्य से एक अन्य कॉमन फैसिलिटेशन सेंटर स्थापना की सैद्धान्तिक स्वीकृति दी जा चुकी है. बैठक के दौरान संबंधित विभागों के अधिकारी और उद्योग बंधु समिति के सदस्य उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details