सीतापुर:सिधौली कोतवाली क्षेत्र के मनवा अतरौली मार्ग पर स्थित पेट्रोल पंप के निकट मंगलवार देर रात अनियंत्रित ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बाइक को टक्कर मार दी. इससे बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई.
गजोधरपुर मजरा जजौर थाना अटरिया निवासी कुल्दीप (17), अनूप कुमार (22) किसी काम से मनवा चौकी चौराहे पर आये थे. जहां से वह दोनों काम निपटा कर घर बाइक से लौट रहे थे. इसी दौरान मनवा अतरौली मार्ग पर तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रैक्टर-ट्रॉली ने पीछे से उन्हें टक्कर मार दी. इससे वह दोनों गम्भीर रूप से घायल हो गए. सड़क हादसे की जानकारी राहगीरों ने पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी सिधौली ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने कुल्दीप व अनूप कुमार को मृत घोषित कर दिया.