सीतापुर:रामकोट थाना क्षेत्र के इस्माइलपुर गांव में बुधवार को मोर की हत्या का मामला सामने आया है. वन विभाग की टीम ने यहां एक मकान में छापेमारी की. इस दौरान घर में मोर का अधजला शव बरामद हुआ. इस मामले में पुलिस ने दो महिलाओं को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. वहीं अन्य अपराधियों की तलाश की जा रही है.
9 सितम्बर को वन विभाग को थाना रामकोट के इस्माइलपुर गांव में मोर की हत्या किए जाने की सूचना मिली थी. वन विभाग के क्षेत्राधिकारी महमूद आलम ने टीम के साथ इस्माइलपुर स्थित एक मकान पर छापा मारा. छापे के दौरान घर में मोर का अधजला शव बरामद हुआ. वन विभाग की टीम ने मोर के अधजले शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही वन्य जीव संरक्षण अधिनियम की धारा 9 एवं 51 के अंतर्गत केस दर्ज कराया गया है.