सीतापुर: थाना थानगांव क्षेत्र में रविवार दोपहर गोबरहिया नदी में नहाने गए दो किशोरों के लापता होने से हड़कंप मच गया. गोताखोरों की मदद से एक का शव बरामद कर लिया गया है, जबकि दूसरे की तलाश जारी है. इस घटना से इलाके में कोहराम मचा हुआ है.
सीतापुरः नदी में नहाने गए दो किशोर डूबे, एक की लाश बरामद
सीतापुर जिले के थाना थानगांव क्षेत्र स्थित गोबरहिया नदी में नहाने गए दो किशोर डूब गए. गोताखोरों की मदद से एक की लाश बरामद कर ली गई है, वहीं दूसरे युवक की तलाश जारी है.
बताया जा रहा है कि कि थानगांव ग्राम निवासी नावेद पुत्र जाफर उम्र (12) और अनस पुत्र अख्तर अली (13) गोबरहिया नदी में दोपहर में नहाने गये थे. इसी दौरान दोनों गहरे पानी में चले गये. उनके नदी में डूबने की खबर फैलते ही हड़कंप मच गया. मौके पर मौजूद स्थानीय गोताखोरों ने पुलिस बल की मौजूदगी में दोनों की तलाश की. काफी मशक्कत के बाद गोताखोरों को नावेद की लाश मिली, जबकि अनस की तलाश अभी भी जारी है.
एक किशोर की मौत और दूसरे के अभी तक लापता होने के कारण पूरे गांव के लोग सदमे में है. दोनों ही परिवारों में कोहराम मचा हुआ है. लापता किशोर की गोताखोरों द्वारा लगातार तलाश जारी है.