उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीतापुर: जंगली जानवर के हमले से दो सगे भाई सहित 9 घायल - siblings got badly injured in attack

सीतापुर के संदना क्षेत्र में खेत की रखवाली कर रहे दो युवकों पर हमला कर दिया. सियार के हमले में दोनों बुरी तरह घायल हो गए, जिन्हें लखनऊ ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है.

सीतापुर के संदना क्षेत्र की घटना

By

Published : Apr 28, 2019, 10:15 AM IST

सीतापुर : संदना थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांवों में जंगली जानवर के हमले में दो सगे भाईयों सहित 9 लोग घाल हो गए. जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां सभी का उपचार चल रहा है.

सीतापुर: जंगली जानवर के हमले से दो सगे भाई सहित 9 घायल

सियार के हमले से दो बुरी तरह घायल
संदना क्षेत्र के पारा गांव निवासी कामता, सर्वजीत शनिवार को शाम करीब 5 बजे गांव के दक्षिण स्थित अपने खेत में बोई गेंहूं की फसल की रखवाली करने गए हुए थे. जो दोनों खेत की मेढ़ पर बैठे हुए थे. इसी दौरान एक सियार ने कामता पर हमला कर दिया. यह देख सर्वजीत अपने भाई को बचाने की कोशिश करने लगा तो सियार ने सर्वजीत पर भी हमला कर उसे भी घायल कर दिया.

घायलों की चीख पुकार सुन भागा सियार

दोनों की चीख पुकार सुनकर पास के खेत में मौजूद एक व्यक्ति ने दोनों लड़कों को बचाने का प्रयास कर शोर करने लगा. शोर सुनकर गांव के कुछ लोगों के पहुचने के बाद हमलावर सियार मौके से भाग निकला. उधर सियार से हमले घायलों दोनों लड़कों को सीएचसी गोंदलामऊ ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने दोनों की हालग गम्भीर देखते हुए ट्रामा सेन्टर लखनऊ रेफर कर दिया है.

गंभीर रुप से घायलों को किया लखनऊ रेफर
इस के अतिरिक्त संदना क्षेत्र के हुसैनगंज निवासी खुसीराम के 10 वर्षीय पुत्र कुदंन, गौरा गांव निवासी हरिलाल की 8 वर्षीय पुत्री सुमन व गांव के ही देशराज की 5 वर्षीय पुत्री निशा, गढीखेरवा गांव निवासी तीर्थलाल के 6 वर्षीय पुत्र अनिकेत, गनेशपुर गांव निवासी रामचंद्र की 11 वर्षीय पुत्र शिवंकी व इसी गांव के रहने वाली यशोदा 45 पत्नी राजारा तथा मझिगवा गांव निवासी कमला 50 पत्नी चंदिका को जंगली जानवरों घायल कर चुके हैं.

सभी घायलों को सिधौली सीएचसी में भर्ती कराया गया. जहां कुदंन की हालत गम्भीर देखते हुए डाक्टरों लखनऊ ट्रामा सेन्टर रेफर कर दिया गया है, वहीं अन्य सभी का इलाज सीएचसी में चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details