सीतापुर:जनपद में तेज रफ्तार स्कार्पियो गाड़ी ने एक बाइक में टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
सीतापुर: स्कार्पियो ने बाइक में मारी टक्कर, दो लोगों की मौत - road accident in sitapur
यूपी के सीतापुर में सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिये भिजवा दिया है.
एसपी.
घटना सिधौली-बिसवां मार्ग पर रामपुर कलां थाना क्षेत्र के ग्राम पकरिया के पास की है. एसपी एल.आर कुमार के अनुसार बिसवां से लखनऊ जा रही एक स्कार्पियो ने दो बाइक सवारों को टक्कर मार दी. टक्कर लगने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. एक मृतक का नाम सुशील था, जबकि दूसरे के नाम की पुष्टि नहीं हो पाई है.
पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस ने स्कार्पियो गाड़ी को अपने कब्जे में ले लिया है.