सीतापुर:जिले मेंहरगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं सूचना पर पहुंची हरगांव पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया.
शुक्रवार को हरगांव थाना क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम सधुवापुर और सरायन नदी पुल के बीच में बाइक सवार दो लोग महोली की तरफ से हरगांव आ रहे थे. इस दौरान विपरीत दिशा से आ रहे एक तेज रफ्तार भूसी लदे ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे दोनों बाइक सवारों की मौके पर ही मौत हो गई.