उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीतापुर: ट्रक ने मारी बाइक को टक्कर, 2 लोगों की मौत - accident news of up

यूपी के सीतापुर में ट्रक और बाइक की टक्कर में बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई. हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया.

etv bharat
कांसेप्ट इमेज

By

Published : Jun 20, 2020, 5:23 AM IST

सीतापुर:जिले मेंहरगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं सूचना पर पहुंची हरगांव पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया.

शुक्रवार को हरगांव थाना क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम सधुवापुर और सरायन नदी पुल के बीच में बाइक सवार दो लोग महोली की तरफ से हरगांव आ रहे थे. इस दौरान विपरीत दिशा से आ रहे एक तेज रफ्तार भूसी लदे ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे दोनों बाइक सवारों की मौके पर ही मौत हो गई.

मृतकों की पहचान मजाकी (26साल) निवासी ग्राम तेंदुवा थाना पिसावां और पुतान (30 साल) निवासी ग्राम हरनी थाना बेनीगंज जनपद हरदोई के रूप में हुई है. ट्रक का चालक मौके से फरार हो गया. थाना प्रभारी निरीक्षक कुलदीप तिवारी ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है. भूसी लदी ट्रक और बाइक को कब्जे में ले लिया गया है.

ये भी पढ़ें-सीतापुर: चोरी के आरोपी के साथ अमानवीय व्यवहार करने वाले 10 लोग भेजे गए जेल

ABOUT THE AUTHOR

...view details