सीतापुर: सदरपुर थाना क्षेत्र में अवैध कब्जा हटाए जाने से नाराज एक महिला ने ग्राम प्रधान प्रतिनिधि और पंचायत सेक्रेट्री के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया था. जवाबी कार्रवाई में महिला ग्राम प्रधान ने भी विपक्षियों के खिलाफ गैंगरेप का केस दर्ज कराने के लिए प्रार्थना पत्र दिया. पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से दी गई तहरीर की गहनता से जांच की तो दोनों आरोप गलत पाए गए, इसीलिए दोनों आरोपों को तत्काल प्रभाव से खारिज कर दिया गया है.
मामला सदरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम भुसना का है. प्राथमिक विद्यालय के पास गाटा संख्या-868 नवीन परती की भूमि पर सार्वजनिक सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया जाना था. इसके लिए भूमि प्रबंध समिति द्वारा खुली बैठक में प्रस्ताव पास किया गया. इस भूमि पर गांव की ही निवासी विजमा देवी, मदन, पुतान आदि का कब्जा था.
25 अगस्त को क्षेत्रीय लेखपाल सचिन ने नापजोख करते हुए सभी अवैध कब्जाधारियों का कब्जा हटवाया और शौचालय की नींव डलवाई. इसके बाद विजमा देवी ने अपने पति के साथ मिलकर रात में ही नींव को गिरवा दिया. इस संबंध में विजमा देवी और उसके पति विजय के खिलाफ सदरपुर थाने पर एनसीआर दर्ज कराया गया.