उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीतापुर: दो और लोगों की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव, संख्या बढ़कर हुई दस - कोरोना के दो और पाॉजिटिव केस

उत्तर प्रदेश के सीतापुर में तबलीगी जमात में शामिल होकर लौटे आठ लोंगो में कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. वहीं इनके संपर्क में आए दो और स्थानीय लोगों की भी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. जिसके बाद जिले में पूरे 10 मामले कोरोना वायरस के सामने आ चुके है.

कोरोना पॉजिटिव
दो स्थानिय लोगों की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव.

By

Published : Apr 9, 2020, 8:42 AM IST

सीतापुर: खैराबाद इलाके में दो और कोरोना मरीजों की पुष्टि होने के बाद एक बार फिर हड़कंप मच गया है. दो दिन पहले तबलीगी जमात में शामिल होकर लौटे आठ लोंगो में कोरोना पॉजिटिव होने की तस्दीक हो चुकी थी. दो नए केस मिलने के बाद जिले में अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 10 हो गई है.

दो स्थानिय लोगों की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव.
दो स्थानीय लोग कोरोना पॉजिटिवबांग्लादेश से आकर खैराबाद क्षेत्र के अर्जुनपुर में ठहरे 10 जमातियों और और उनके दो सहयोगियों को जेएलएमडी कॉलेज खैराबाद में क्वारंटीन कराकर उनकी जांच कराई गई. सात बांग्लादेश के रहने वाले और उनके एक महाराष्ट्र निवासी सहयोगी यानी कि कुल 8 लोंगो की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी. इन्हें अस्पताल में भर्ती कराने के बाद इनके संपर्क में रहे अन्य लोंगो की भी जब जांच कराई गई, तो उनके संपर्क में रहे दो स्थानीय लोगों की भी कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. हालांकि सरकार ने खैराबाद के इस इलाके को हॉटस्पॉट मानते पूरे इलाके को सील कर दिया है और इनके संपर्क में आये अन्य लोगों की भी जांच के निर्देश दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details